advertisement
एजबेस्टन में जब जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो दोनों तरफ से रन बरसा रहे थे, तो पहली बार इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज दबाव में नजर आए. जॉनी बेयरस्टो के वर्ल्ड कप में पहले शतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जिस अंदाज में रॉय और बेयरस्टो ने बल्लेबाजी की उससे लगा था कि स्कोर और भी बड़ा होगा, लेकिन बीच के ओवरों में शमी और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजीं की मदद से इंग्लैंड ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया.
हालांकि, इस सबकी शुरुआत हुई 11वें ओवर से, जब एक रिव्यू नहीं लेना टीम को भारी पड़ा और इसके बाद जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने रनों की बौछार शुरू कर दी.
लगातार 3 मैच चोट के कारण बाहर बैठे जेसन रॉय के आने का फायदा जॉनी बेयरस्टो को भी मिला. अपने नियमित ओपनिंग जोड़ीदार के आने से बेयरस्टो ने तूफानी शुरुआत की. दोनों ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा निशाना बनाया और तेजी से अपने अर्धशतक पूरे किए.
इस बीच बेयरस्टो ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया. बेयरस्टो ने सिर्फ 90 गेंद पर अपने करियर का 8वां शतक लगाया.
आखिरी ओवरों में बेन स्टोक्स ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. उन्होंने चहल और शमी को निशाना बनाया. 49वें ओवर में शमी की गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 15 रन निकाले. स्टोक्स को 79 के स्कोर पर बुमराह ने आखिरी ओवर में आउट किया.
भारत के लिए मोहम्मद शमी एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया. अपने वनडे करियर में शमी पहली बार 5 विकेट ले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)