Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Pak:हमारे लिए दूसरे मैच जैसा, फैंस को रोकना मुश्किल-कोहली

Ind vs Pak:हमारे लिए दूसरे मैच जैसा, फैंस को रोकना मुश्किल-कोहली

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सातवीं बार एक दूसरे से भिड़ेंगे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली
i
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली
(फोटोः AP)

advertisement

मैनचेस्टर में 16 जून को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ये मैच किसी और मैच की तरह ही है और देश के लिए कोई भी मैच खेलते हुए खिलाड़ियों में एक जैसी भावना रहती है, लेकिन फैंस की सोच खिलाड़ियों से अलग होती है.

कोहली ने कहा कि अगर भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलती है तो किसी भी टीम को हरा सकती है. भारत और पाकिस्तान सातवीं बार वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले के सभी 6 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की.

भारत और पाकिस्तान 1999 के वर्ल्ड कप में भी मैनचेस्टर में ही टकराए थे, जहां भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की थी.

पाकिस्तान के खिलाफ अलग से तैयारी के सवाल पर कोहली ने कहा कि बतौर पेशेवर खिलाड़ी उनके लिए हर मैच महत्वपूर्ण है.

विरोधी टीम के हिसाब से कुछ नहीं बदलता. खिलाड़ियों के लिए प्रॉफेशनल रहना बहुत जरूरी है, चाहे सामने कोई भी टीम हो. हमारे लिए कोई एक मैच, दूसरे मैच से ज्यादा खास नहीं होता.
विराट कोहली

कोहली ने कहा कि हम हर मैच को एक ही नजर से देखते हैं और अगर अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं.

“हमारी जिम्मेदारी है कि हर मैच को लेकर हमारा रुख वैसा ही, चाहे विरोधी टीम कोई भी हो. अगर हम अच्छा खेलते हैं, तो सामने कोई भी टीम हो, हम जीत सकते हैं. हम अपने क्रिकेट के कारण दुनिया की टॉप टीम में से हैं.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह खिलाड़ियों से ज्यादा दर्शकों में दिखता है. दोनों देशों के बीच कोई बाइलेटरल क्रिकेट नहीं हो रहा है इसलिए फैंस को ऐसे मैचों का इंतजार रहता है. खास तौर पर वर्ल्ड कप को लेकर जोश अलग स्तर पर होता है.

मैच को लेकर फैंस के रुख पर कोहली ने कहा कि ये उनके हाथ में नहीं है. कोहली ने कहा कि खिलाड़ी ज्यादा भावुक नहीं हो सकते, लेकिन फैंस के लिए ऐसा सोचना आसान नहीं है.

"I can't tell the fans to think of the game in a particular manner. For us, we can't get too emotional. Our mindset is different from fans'. I wouldn't say it's easy for fans to think like a player. It's crucial for us to be absolutely professional.

“मैं फैंस से ऐसा नहीं कह सकता कि मैच को लेकर ऐसे सोचो. हम लोग इसको लेकर ज्यादा भावुक नहीं हो सकते. हमारी सोच फैंस से अलग होती है. मैं ये नहीं कह रहा कि फैंस के लिए खिलाड़ियों की तरह सोचना आसान है. लेकिन हमारे लिए ये जरूरी है कि हम प्रोफेशनल रहें.”
विराट कोहली

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत का ये चौथा मुकाबला होगा, जबकि पाकिस्तान का पांचवां. भारत 2 मैच जीत चुका है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ एक मैच जीत पाया है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT