advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में शुक्रवार को दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना 1992 की पूर्व चैंपियन पाकिस्तान से होगा. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के सामने अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी. दोनों ही टीमें फेवरिट नहीं हैं, लेकिन डार्क हॉर्स जरूर साबित हो सकती हैं.
दोनों ही टीमों की हालिया फॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है, इसलिए इसे बराबरी का मुकाबला माना जा सकता है.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोश, ओशेन थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कोटरेल.
पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)