advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का पत्रकार विवाद मामले पीछा छूटता नजर नहीं आ रहा, बल्कि ये और जटिल होता जा रहा है.
एक पत्रकार से कथित तौर पर धमकी मिलने के मामले में बीसीसीआई ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. साहा ने कमेटी के सामने गवाही दी और कहा कि उन्होंने उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान के बारे में कमेटी को सब कुछ बता दिया है.
साहा ने क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभातेज सिंह भाटिया की समिति के सामने अपना बयान दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इसमें कथित तौर पर टॉक शो होस्ट बोरिया मजूमदार का नाम है. इसपर मजूमदार ने साहा पर व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जांच समिति के समक्ष गवाही देने के बाद साहा ने पत्रकारों से कहा,
बोरिया मजूमदार ने एक्सप्रेस को बताया कि वह साहा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने कहा,
बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते रिद्धिमान साहा को एक वरिष्ठ पत्रकार से कथित धमकी मिलने के मामले को देखने के लिए समिति का गठन किया था. साहा ने 19 फरवरी को एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा "भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित 'सम्मानित' पत्रकार से मुझे ये सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता यहां चली गई है."
इसके बाद साहा ने एक स्कीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि, "आपने फोन नहीं किया. मैं फिर कभी आपका साक्षात्कार नहीं करूंगा. मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता और मुझे यह याद रहेगा."
इसके बाद से कई क्रिकेटर और पत्रकार साहा के समर्थन में अपना बयान दे चुके हैं और ये विवाद 19 फरवरी से जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)