Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पत्रकार विवाद के बाद साहा का पहला ट्वीट- 'ऐसा दोबारा हुआ तो पीछे नहीं हटूंगा'

पत्रकार विवाद के बाद साहा का पहला ट्वीट- 'ऐसा दोबारा हुआ तो पीछे नहीं हटूंगा'

सीनियर विकेटकीपर ने एक व्हाट्सएप चैट शेयर की थी, जिसमें एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू न देने के लिए धमकाया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पत्रकार विवाद के बाद साहा का पहला ट्वीट- 'ऐसा दोबारा हुआ तो पीछे नहीं हटूंगा'</p></div>
i

पत्रकार विवाद के बाद साहा का पहला ट्वीट- 'ऐसा दोबारा हुआ तो पीछे नहीं हटूंगा'

(फोटोः PTI)

advertisement

पत्रकार विवाद मामले में रिद्धिमान साहा(wriddhiman saha) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. रिद्धिमान साहा ने मंगलवार को कहा कि वह आहत हैं, लेकिन विकेटकीपर उस पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे, जिसने उन्हें पिछले हफ्ते धमकी भरे मैसेज किए थे. सीनियर विकेटकीपर ने एक व्हाट्सएप चैट शेयर की थी, जिसमें एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू न देने के लिए धमकाया था.

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने वाले साहा ने कहा कि इंसानियत के नाते फिलहाल पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे.

नाम की खुलासा नहीं करूंगा -साहा

साहा ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा,मैं आहत हूं. मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की बदमाशी झेले. मैंने फैसला किया कि मैं बाहर जाकर लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं करूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि, मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि मैं किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं. इसलिए इंसानियत के नाते उसके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, मैं पीछे नहीं हटूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समर्थन दिया है और मदद करने की इच्छा जताई है. मेरा उन सबको आभार.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले दिन में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया और संस्था ने पत्रकार द्वारा साहा को भेजे गए धमकी भरे मैसेजों की निंदा की. इस बीच टीम इंडिया ने एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार करने का फैसला किया है और इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में साहा की अनदेखी की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Feb 2022,09:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT