WTC फाइनल- बारिश के बाद पांचवें दिन का खेल हुआ शुरू

WTC फाइनल मुकाबले में बारिश लगातार डाल रही है खलल

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर मैदान पर मौजूद हैं.
i
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर मैदान पर मौजूद हैं.
(फोटो: Twitter/BCCI)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द रोज बाउल में खेला जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के पांचवे दिन भी बारिश ने खेल में खलल डालने का काम किया. लेकिन अब आखिरकार मैच एक बार फिर शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर मैदान पर मौजूद हैं. टीम फिलहाल करीब 100 रनों से पीछे चल रही है.

बारिश हुई तो बुधवार का दिन रिजर्व

इससे पहले भी फाइनल मुकाबले का पहला और चौथा दिन बारिश का कारण पूरी तरह धुल चुका है. हालांकि इस मैच के लिए बुधवार को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.

भारत ने तीसरे दिन पहली पारी में 217 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अब लक्ष्य का पीछा करने उतरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT