Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WTC फाइनल से पहले कई खिलाड़ी चोटिल, रिप्लेसमेंट पर कितना भरोसा करे टीम इंडिया?

WTC फाइनल से पहले कई खिलाड़ी चोटिल, रिप्लेसमेंट पर कितना भरोसा करे टीम इंडिया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा.

धनंजय कुमार
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>WTC Final</p></div>
i

WTC Final

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. इसके शुरू होने में बस 2 दिन का समय बचा है और भारतीय टीम तैयारियों में जुटी है. लेकिन इस बार भारत की राह बिल्कुल आसान नहीं रहने वाली.

IPL के बाद तुरंत टेस्ट मैच खेलना, 2 महीने तक स्पिन खेलने के बाद तुरंत स्विंग वाली पिच पर जाना और ऊपर से चोटिल खिलाड़ी. इन सब में भारत को सबसे ज्यादा कमी अपने चोटिल खिलाड़ियों की खल सकती है.

भारत के 4 मुख्य खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े मौके पर टीम के साथ नहीं हैं.

ऋषभ पंत

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर की रात एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए थे. तब से वे क्रिकेट से दूर हैं और अभी भी उन्हें मैदान पर वापस लौटने में लंबा समय लग सकता है. ऋषभ पंत की कमी भारत को जरूर खलेगी, क्योंकि पंत पिछले 2 सालों में विदेशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

पंत ने पिछले 2 सालों में विदेशों में खेले 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 683 रन बनाए हैं. ऐसे में विदेश में भारत का मौजूदा सबसे बेहतरीन बल्लेबाज टीम के साथ नहीं है.

चोटिल ऋषभ पंत

(फोटो: PTI)

पंत की जगह केएस भरत या ईशान किशन में से किसी को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों के आंकड़े भरोसा नहीं दिलाते. ईशान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्कॉड में शामिल किया गया था, लेकिन एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. यानी उनके पास टेस्ट मैच का कोई अनुभव नहीं है. दूसरी तरफ केएस भरत ने 4 टेस्ट खेले हैं, इसमें भी उनका औसत सिर्फ 20 का है.

केएल राहुल

केएल राहुल भारत के स्थाई बल्लेबाज हैं. 2021 में इंग्लैंड में भारत की जीत में राहुल की अहम भूमिका थी. इस बार वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा.

आईपीएल के दौरान केएल राहुल चोटिल होने के बाद बाहर जाते हुए

(फोटो: KL Rahul/Instagram)

राहुल पिछले 2 सालों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं. इस दौरान उन्होंने 9 मैचों की 18 पारियों में 598 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड में अब तक 614 रन बनाए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को मौका मिला है, लेकिन जैसा कि हमने ऊपर चर्चा की, उन्हें टेस्ट का कोई अनुभव नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भी पीठ में चोट के कारण आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं. वे पिछले कुछ समय से टेस्ट में शानदार बल्लेबजी कर रहे थे. वे 10 मैचों की 17 पारियों में 666 रन बना चुके हैं और औसत भी 41 का है.

अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. सूर्या T20 में तो गजब के फॉर्म में हैं, लेकिन टेस्ट में सिर्फ 1 मैच का अनुभव है.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल से भारतीय टीम से दूर हैं. इंग्लैंड के पिच पर वे घातक साबित हो सकते थे. बुमराह के बाहर होने के बाद उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को स्कॉड में शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पहले 2 पेसर्स के तौर पर तय माने जा रहे हैं, ऐसे में उमेश या शार्दुल में से किसी एक को ही टीम में मौका मिलेगा.

आपको बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार पहुंचा है. इसका पहला फाइनल भारत में ही हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मात दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2023,09:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT