WTC फाइनल: टीम इंडिया का स्कोर 150 पार, ऋषभ पंत भी हुए आउट

भारत ने रिजर्व डे में जल्दी गंवाए विकेट

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने संभाली है पारी की कमान
i
भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने संभाली है पारी की कमान
(फोटो: ट्विटर/बीसीसीआई)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला अपने आखिरी दौर में है. बारिश के चलते मैच को आखिरी दिन रिजर्व डे में खेला जा रहा है. मैच में फिलहाल भारत की स्थिति कुछ अच्छी नहीं दिख रही है. क्योंकि इस महामुकाबले में भारत ने अपने 8 विकेट खो दिए हैं. फिलहाल भारतीय टीम ने 130 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है. लेकिन अगर अब टीम ऑलआउट होती है तो न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत हो जाएगी.

टीम इंडिया जीत से फिलहाल दूर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे इस खिताबी मुकाबले में फिलहाल न्यूजीलैंड का दबदबा कायम है. क्योंकि पिछले सेशन में भारत ने तीन अहम विकेट खो दिए. कप्तान कोहली, पुजारा और रहाणे पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऋषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा ने कुछ देर तक पारी को संभाला, लेकिन लंच के बाद दोनों आउट हो गए.

टीम इंडिया को जीत के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज कुछ कमाल दिखा सकते हैं. लेकिन अगर जल्दी विकेट गिरे तो न्यूजीलैंड की टीम के लिए जीत तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गावस्कर बोले- न्यूजीलैंड को जल्दी समेटना मुश्किल

“भारत फ्री होकर रन बनाने और न्यूजीलैंड को चौथी पारी में समेटने की कोशिश करेगा.” उन्होंने कहा, “भारत के पास जीतने का मौका था लेकिन पिच अब बेहतर हो गई है, क्योंकि मौसम अलग हो गया है. अब सतह सूख गई है.”

रोमांचक मोड़ की तरफ जा रहे इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि, उन्हें मुकाबले के रोमांचक अंत की उम्मीद है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को जल्द समेटना भारतीय गेंदबाजों के लिए कठिन होगा. गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा,

गावस्कर ने कहा, "अगर पिच में थोड़ी भी घास हो तो इसमें इतना दबाव नहीं होगा जितना पहले था. इसका मतलब यह है कि यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा. भारत हो सकता है कि न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में ऑलआउट नहीं कर पाए. कीवी टीम को ढेर करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करनी पड़ेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2021,05:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT