Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WTC फाइनल: टेस्ट का चैंपियन बना न्यूजीलैंड, भारत को 8 विकेट से मात

WTC फाइनल: टेस्ट का चैंपियन बना न्यूजीलैंड, भारत को 8 विकेट से मात

टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन पर ऑल आउट हो गई थी, इसके बाद बॉलर्स भी कुछ खास नहीं कर सके

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>न्यूजीलैंड ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है</p></div>
i

न्यूजीलैंड ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है

(फोटो- ट्विटर/आईसीसी)

advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को फाइनल में 8 विकेट से हरा दिया. अल्टीमेट टेस्ट के आखिरी दिन खेलते हुए टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों चाहिए थे. न्यूजीलैंड ने आसानी सिर्फ दो विकेट गंवाकर अपना 139 का टारगेट पूरा कर लिया.

कभी बारिश तो कभी लो लाइट ने डाले विघ्न

दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (World Test Championship final) मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड IND Vs NZ के बीच शुरु हुआ, लेकिन पहला ही दिन बारिश से धुल गया और दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते खेल पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद कभी लो लाइट तो कभी फिर बारिश ने खेल का मजा खराब किया.

पहली पारी में भारत की सधी शुरुआत

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के मुकाबले भारत को सधी हुई शुरुआत मिली थी. रोहित शर्मा और शुभमल गिल ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के पेस अटैक ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. रोहित के आउट होते ही गिल भी चलता बने. गिल के कुछ ही देर बाद पुजारा भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कोहली और रहाने के बीच 5वें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की पार्टनर्शिप हुई लेकिन भारत के 149 के स्कोर पर कप्तान कोहली 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए पंत ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 4 रन बनाकर ही वापस लौट गए.

काइल जैमिसन की तूफानी गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के दमदार पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की हालत खराब नजर आई. इस पेस अटैक के हीरो रहे काइल जैमिसन. उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 31 रन दिए और 5 विकेट झटके. खास बात ये है कि उन्होंने 12 ओवर मेडन डाल दिए, भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए इनका अहम योगदान रहा.

इसके अलावा दूसरे गेंदबाजों साउदी ने एक, बोल्ट ने दो और वेंगर को भी दो विकेट मिले. सभी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली पारी में न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर की टूटी कमर

पहली पारी में टीम इंडिया 217 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाव था कि वो तेजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट करें लेकिन भारत को जो चाहिए था वो नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पूरा वक्त लेकर सम्हलते हुए बैटिंग की. न्यूजीलैंड की ओपनिंग पार्टनर्शिप 70 रनों की रही, इसके दूसरा विकेट 101 के स्कोर पर गिरा.

शमी और ईशांत की कसी हुई गेंदबाजी

पांचवे दिन की शुरुआत में भारतीय पेसर्स पर दबाव था कि वो तेजी से कीवी बल्लेबाजों को आउट करें. लेकिन शुरू में मौके तो बन रहे थे लेकिव वो मौके विकेट में तब्दील नहीं हो पा रहे थे.

लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर पहले 11 रन पर रॉस टेलर आउट हो गई, रॉस का शानदार कैच शुभमन गिल ने लपका. इसके बाद ईशांत ने लेफ्ट हैंड बेट्समैन हेनरी निकोलस को 7 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद खेलने आए कीवी विकेटकीपर वॉल्टिंग को शमी ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद विकेट गिरते चले गए.

पहली पारी खत्म होने तक न्यूजीलैंड आगे चल रहा था. पहली पारी में न्यूजीलैंड के पास 32 रनों की बढ़त थी.

दूसरी पारी में भारत का बैटिंग ऑर्डर रहा फेल

भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में नाकाम साबित हुआ और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 88 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने चार विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट, काइल जैमिसन ने दो विकेट और नील वेगनर ने एक विकेट लिया.

भारत ने आखिरी दिन दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने पहले ही सेशन में ही कप्तान विराट कोहली (13), चेतेश्वर पुजारा (15) और अजिंक्य रहाणे (15) के विकेट गंवाए. दूसरे सेशन में भी बल्लेबाज कुछ करिश्मा नहीं दिखा सके.

भारत की पारी में रोहित शर्मा ने 30 रन, शुभमन गिल ने 8, रवींद्र जडेजा ने 15, रविचंद्रन अश्विन ने सात, मोहम्मद शमी ने 13 और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए जबकि इशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2021,11:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT