Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019युजवेंद्र चहल का IPL में विकेट का महा-रिकॉर्ड: मलिंगा-वॉर्न सबको पछाड़ा

युजवेंद्र चहल का IPL में विकेट का महा-रिकॉर्ड: मलिंगा-वॉर्न सबको पछाड़ा

RR vs PBKS IPL 2022: युजवेंद्र चहल मौजूदा सीजन में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Yuzvendra Chahal का IPL में महारिकॉर्ड...मलिंगा, शेन वॉर्न, नरेन सबको छोड़ा पीछे</p></div>
i

Yuzvendra Chahal का IPL में महारिकॉर्ड...मलिंगा, शेन वॉर्न, नरेन सबको छोड़ा पीछे

Quint 

advertisement

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चहल शनिवार, 7 मई को लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल के चार सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. युजवेंद्र चहल मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी हैं.

चहल ने नरेन और मलिंगा को पीछे छोड़ा

चहल अब तक आईपीएल के चार सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए IPL 2022 के 54वें मैच में उन्होंने तीन विकेट झटके. चहल ने पीबीकेएस बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को आउट करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. देखें कि चहल ने कब-कब 20 से ज्यादा विकेट-

  • 2015- 23 विकेट

  • 2016- 21 विकेट

  • 2020- 21 विकेट

  • 2022- 22 विकेट (सीजन अभी जारी है)

मैच में चहल ने सही समय पर महत्वपूर्ण विकेट लेकर पीबीकेएस स्कोरिंग रेट पर ब्रेक लगाया. चहल ने राजपक्षे, पीबीकेएस के कप्तान मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया.

आईपीएल के इस सीजन में चहल ने अब तक 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस सीजन के अलावा, चहल ने 2015, 2016 और 2020 में 20 विकेट लिए. इस बीच, मलिंगा ने 2011, 2012 और 2015 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए आईपीएल सीजन में 20 या अधिक विकेट हासिल किए. मलिंगा RR के मौजूदा बॉलिंग कोच भी हैं.

सुनील नरेन ने भी तीन बार 20 या अधिक विकेट हासिल किए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए 2012, 2013 और 2014 में नरेन ने ये विकेट झटके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेन वॉर्न का रिकॉर्ड भी तोड़ा

चहल ने RR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के शेन वॉर्न और श्रेयल गोपाल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. वे अब तक RR के लिए 22 विकेट ले चुके हैं जो किसी भी RR गेंदबाज के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा है. श्रेयल गोपाल ने एक सीजन में RR के लिए 20 और शेन वॉर्न ने 19 विकेट लिए थे.

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम हैं. ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट लिए थे, जबकि हर्षल पटेल ने 2021 में 32 विकेट लिए थे. ये अब तक एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हैं.

मैच की बात करें तो 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर के फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 30 रन बनाए और टीम के 46 रन के स्कोर पर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 41 गेंदों में 68 रन बनाए. अंत में आरआर ने ये मैच छह विकेट से जीत लिया. जायसवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आरआर इस समय आईपीएल 2022 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 May 2022,11:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT