advertisement
क्रिकेटरों और राजनीति का आपस में पुराना रिश्ता रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू से अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद से लेकर चेतन चौहान तक सभी ने क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच पर किस्मत आजमाने की कोशिश की. इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है गेंदबाज प्रवीण कुमार ने. उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है.
मेरठ के रहने वाले प्रवीण कुमार ने इस मौके पर कहा कि वो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम से प्रभावित हैं इसलिए समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
2007 में वनडे डेब्यू करने वाले प्रवीण ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2012 में खेला था. वहीं टेस्ट में आखिरी बार वो 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. पिछले कुछ सालों से वे भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है.
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद प्रवीण ने आईपीएल में क्रिकेट खेलना जारी रखा. अभी वो गुजरात लायंस की ओर से खेलते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)