Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कटक वनडे: प्रैक्टिस से कोहली, युवराज नदारद, फैंस नाराज

कटक वनडे: प्रैक्टिस से कोहली, युवराज नदारद, फैंस नाराज

आज कटक में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वन-डे

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
बुधवार शाम पिच का मुआयना करते महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो: BCCI)
i
बुधवार शाम पिच का मुआयना करते महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो: BCCI)
null

advertisement

कटक के बाराबती स्टेडियम में उत्सुक दर्शकों को बुधवार को निराशा हाथ लगी क्योंकि वो अपने फेवरेट स्टार्स को प्रैक्टिस करते नहीं देख पाए. दरअसल बुधवार को टीम को प्रैक्टिस करना था और इसे देखने के लिए भारी तादाद में दर्शकों ने टिकट खरीदे थे. लेकिन कैप्टन विराट कोहली और ज्यादातर भारतीय खिलाडियों अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया.

मैच से 24 घंटे से भी कम समय पहले यहां पहुंचने वाले केवल तीन सदस्य महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल ही शाम के अभ्यास सत्र में दिखायी दिये. इस तिकड़ी ने वार्म-अप के बाद नेट पर बल्लेबाजी की और अपना दो घंटे का सत्र आमतौर पर होने वाले पिच मुआयने से किया.
पिच का मुआयना करते महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो: PTI)

दरअसल इस बार टीम इंडिया को शहर में होटल मिलने में भी खासी परेशानी हुई. अमूमन कटक में मैच खलने के लिए दोनों टीमें हमेशा 25 किमी दूर भुवनेश्वर में ठहरती हैं, लेकिन उन्हें 15 जनवरी को पहले वनडे के बाद पुणे में तीन और दिन रुकने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि टीम का होटल एक शादी के लिये बुक था.

दोनों टीमें दोपहर करीब सवा दो बजे यहां पहुंची.

तिलक लगाकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ स्वागत. (फोटो: PTI)
टीम और ओडिशा क्रिकेट संघ के अधिकारियों के मुताबकि इंग्लैंड टीम के सदस्यों का अभ्यास हालांकि एक घंटे देर से कर दिया गया क्योंकि हवाईअड्डे पर उनका सामान देर से पहुंचा.

आज खेला जाएगा दूसरा वन-डे

कटक की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, इस लिहाज से इस मैच में भी रनों की बरसात की उम्मीद की जा सकती है. भारत का पलड़ा इस मैच में मेहमान टीम पर भारी रहेगा. पहला कारण यह है कि उसके पास बढ़त है और दूसरा कारण इस मैदान पर भारत का रिकार्ड। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 17 मैच खेले हैं और 11 में उसे जीत मिली है जबकि दो मैच रद्द हुए हैं.

हालांकि इंग्लैंड और भारत के बीच इस मैदान में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jan 2017,11:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT