Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: पंत नहीं, रायडु का न चुना जाना निराशाजनकः गंभीर

CWC 2019: पंत नहीं, रायडु का न चुना जाना निराशाजनकः गंभीर

पंत और रायडु को टीम में शामिल नहीं करने पर बहस जारी है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
गंभीर ने कहा- रायडु की उम्र उनके पक्ष में नहीं.
i
गंभीर ने कहा- रायडु की उम्र उनके पक्ष में नहीं.
(फोटो: Reuters)

advertisement

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अंबाति रायडु को वर्ल्ड कप के लिए न चुने जाने पर निराशा जताई है. 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत के बजाय रायडु को शामिल न किए जाने पर ज्यादा बात की जानी चाहिए. गंभीर के मुताबिक, चयनकर्ता नए चेहरों को शामिल करके विपक्षी टीम को चौंका सकते थे.

ऋषभ पंत को टीम में शामिल न किए जाने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि सिर्फ पंत ही क्यों, बल्कि रायडु के लिए भी वो निराश हैं.

वनडे में रायडु का औसत 48 का है, तो सिर्फ पंत पर ही क्यों फोकस किया जाए? मुझे लगता है कि रायडु के लिए ज्यादा निराशाजनक है क्योंकि पंत के पास अभी काफी उम्र है.
गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा कि पंत एक फॉर्मेट में तो खेल ही रहे हैं लेकिन रायडु की उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम का समर्थन करना जरूरी

टीम चयन पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर निर्भर करता है कि वो युवाओं का समर्थन करते हैं या नहीं. हालांकि, गंभीर ने  माना कि जो टीम चयनकर्ताओं ने चुनी है, उस पर भरोसा रखना चाहिए और सबको इस टीम को सपोर्ट करना चाहिए.

गंभीर ने कहा- "ये एमएसके प्रसाद पर निर्भर करता है, क्योंकि ये सिर्फ अनुभव के बारे में नहीं है, बल्कि क्या सही है और ये अनुभव से नहीं आता बल्कि भरोसे से आता है."

हम सब भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करते हुए और वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं. अगर उन्हें लगता है कि ये सर्वश्रेष्ठ टीम है, जो वर्ल्ड कप जीत सकती है, तो हमें उनको सपोर्ट करना चाहिए. हालांकि, मैं हमेशा कुछ अलग करने के बारे में सोचता हूं.
गौतम गंभीर

टीम की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए गंभीर ने इसे 2011 की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम की गेंदबाजी से बेहतर बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2019,06:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT