advertisement
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अंबाति रायडु को वर्ल्ड कप के लिए न चुने जाने पर निराशा जताई है. 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत के बजाय रायडु को शामिल न किए जाने पर ज्यादा बात की जानी चाहिए. गंभीर के मुताबिक, चयनकर्ता नए चेहरों को शामिल करके विपक्षी टीम को चौंका सकते थे.
ऋषभ पंत को टीम में शामिल न किए जाने के सवाल पर गंभीर ने कहा कि सिर्फ पंत ही क्यों, बल्कि रायडु के लिए भी वो निराश हैं.
गंभीर ने कहा कि पंत एक फॉर्मेट में तो खेल ही रहे हैं लेकिन रायडु की उम्र भी उनके पक्ष में नहीं है.
टीम चयन पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर निर्भर करता है कि वो युवाओं का समर्थन करते हैं या नहीं. हालांकि, गंभीर ने माना कि जो टीम चयनकर्ताओं ने चुनी है, उस पर भरोसा रखना चाहिए और सबको इस टीम को सपोर्ट करना चाहिए.
गंभीर ने कहा- "ये एमएसके प्रसाद पर निर्भर करता है, क्योंकि ये सिर्फ अनुभव के बारे में नहीं है, बल्कि क्या सही है और ये अनुभव से नहीं आता बल्कि भरोसे से आता है."
टीम की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए गंभीर ने इसे 2011 की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम की गेंदबाजी से बेहतर बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)