Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG 2018: बैंडमिंटन में गोल्ड पक्का, सायना का सिंधु से मुकाबला

CWG 2018: बैंडमिंटन में गोल्ड पक्का, सायना का सिंधु से मुकाबला

देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू कॉमनवेल्थ में आमने-सामने

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:


(फोटो कोलाज: <b>The Quint</b>)
i
(फोटो कोलाज: The Quint)
देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू कॉमनवेल्थ में आमने-सामने

advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत का गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों पक्का है. महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की हो दो स्टार शटलर पी वी सिंधु और साइना नेहवाल आमने-सामने होंगी. ऐसे में विजेता जो भी बने, दोनों मेडल देश के खाते में ही आने वाला है.

रियो ओलम्पिक की सिल्वर मेडल विजेता पी वी सिंधु ने गेम्स के 10वें दिन बैडिमंटन के सिंगल्स कैटगरी के फाइनल में जगह बना ली. सिंधु ने कैरारा स्पोर्ट्स एरेना में खेले गए सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल ली को मात दी.

वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने मिशेल को 21-18, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई. यह मैच 36 मिनट तक चला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंधु की अच्छी शुरुआत

सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली. हालांकि मिशेल ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर लिया. सिंधु ने ब्रेक के बाद अपने अंकों में इजाफा करते हुए स्कोर 14-11 तक पहुंचा दिया और फिर 21-18 से गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा खेल दिखाया और 5-1 की बढ़त ले ली. ब्रेक में वो 11-4 की बढ़त के साथ गईं. यहां से इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-8 से गेम अपने नाम किया.

फाइनल में सिंधु का सामना हमवतन और लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल से होगा. सायना ने एक और सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी.

शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. भारत की तरफ से मुक्केबाजी में मैरी कॉम और गौरव सोलंकी , शूटिंग में संजीव राजपूत और भालाफेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

भारत ने अब तक इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 21 गोल्ड, 15 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़े- CWG 2018: भारत के लिए आज ‘गोल्डेन डे’ मिले 4 गोल्ड मेडल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT