Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL2018: जब जीत के जश्न को बीच में छोड़ बेटी जीवा में खो गए धोनी  

IPL2018: जब जीत के जश्न को बीच में छोड़ बेटी जीवा में खो गए धोनी  

कैमरे में कैद हुई बाप-बेटी की अनोखी केमेस्ट्री... 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
बेटी जीवा के साथ जीत का जश्न मनाते धोनी
i
बेटी जीवा के साथ जीत का जश्न मनाते धोनी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

रविवार को मुंबई में खेले गए आईपीएल मैच के फाइनल में मिली खिताबी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत का जश्न मना रही थी. इसी दौरान कप्तान धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा के कुछ खूबसूरत और इमोशनल कर देनेवाले पल कैमरे में कैद हो गए.

जीत के बाद जब पूरी टीम मैदान पर ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवा रही थी, तो धोनी हमेशा की तरह पीछे खड़े होकर पूरे जोश में टीम के जश्न में शरीक हो रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने पीछे से अपनी ओर आती हुई नन्ही जीवा की आवाज सुनी, तो पलभर में वे सब कुछ भूलकर कप्तान से एक केयरिंग पिता में तब्दील हो गए.

दरअसल जीवा अपने पिता की ओर दौड़ती हुई आ रही थी. धोनी ने जैसे ही उसकी आवाज सुनी, वे अपनी जगह से हटकर जीवा के पास पहुंच गए और बड़े प्यार से उसे गले लगाकर गोद में उठा लिया. इसके बाद धोनी अपनी बटी को गोद में लेकर ही वापस अपनी पोजीशन पर आकर खड़े हो गए. देखिये कैमरे में कैद ये अनमोल पल.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यही नहीं, इसके बाद जब टीम के ऊपर पीछे से चमकीले कागजों की बौछार होने लगी, तो ये नजारा जीवा को भा गया. धोनी भी बेटी की खुशी को भांपते हुए तुरंत उस ओर घूम गए. ये वो अनमोल पल था, जब धोनी ने परवाह नहीं की, कि वहां टीम का फोटोशूट चल रहा है. उस पल तो सब कुछ भूलकर बस ये बाप-बेटी अपनी ही अलग दुनिया में खोये हुए थे. ये खूबसूरत पल भी कैमरे में कैद हो गया. देखिए वीडियो-

बता दें कि शेन वाटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता बनी. लीग के 11वें सीजन के फाइनल में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर सीएसके ने उसके दूसरे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें - IPL 2018: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT