advertisement
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. ऑस्ट्रेलिया में जो वनडे टीम 3 मैचों की सीरीज खेलेगी, वो ही टीम न्यूजीलैंड में भी 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. एमएस धोनी की टी20 टीम में वापसी हुई है.
एमएस धोनी को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. अब न्यूजीलैंड में होने वाली सीरीज में उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी तो वहीं रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे.
वनडे टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी
टी20 टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी. पहले मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड में और आखिरी मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)