Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलाम धोनी: वो आखिरी मैच और नतमस्तक फैंस

सलाम धोनी: वो आखिरी मैच और नतमस्तक फैंस

जब धोनी के दीवाने ने बीच पिच पर छुए अपने कप्तान के पांव

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
अभ्यास मैच के दौरान एक फैन ने क्रीज पर पहुंचकर धोनी के पांव छू लिए (फोटो : PTI )
i
अभ्यास मैच के दौरान एक फैन ने क्रीज पर पहुंचकर धोनी के पांव छू लिए (फोटो : PTI )
null

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने जब मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में एक कप्तान के तौर पर आखिरी बार कदम रखा तो दर्शकों से खचाखच भरे मैदान का माहौल देखने लायक था.. स्टेडियम में बैठा हर एक व्यक्ति वहां सिर्फ और सिर्फ धोनी को ही देखने आया था....

इस बेहद इमोशनल मैच में कप्तान धोनी खुद भावुक हो उठे और टॉस के वक्त उन्होंने सभी फैंस का धन्यवाद किया.

“फैंस का शुक्रिया, वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.अच्छा लगा कि वो मैच देखने आए . एक वॉर्मअप मैच को देखने इतने फैंस आए हैं जो दिखाता है कि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं’’

आलम ये था कि बल्लेबाजी के दौरान भारत का जब भी कोई विकेट गिरता मैदान पर सिर्फ धोनी..धोनी ही सुनाई पड़ता. दर्शक धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए बेकरार थे ..यहां तक की जब शिखर धवन के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा तो फैंस दुखी होने के बजाए खुश हुए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अब धोनी खेलने आएंगे. अफसोस अपनी बाहें घुमाते युवराज ने पवेलियन की ओर से मैदान पर एंट्री मारी.

अंबाति रायडू ने अभ्यास मैच में शतक जमाया और रिटायर्ड आउट हुए ( फोटो: PTI )

लेकिन ये मायूसी कुछ ही देर में गायब हो गई जब अंबाति रायडू के रिटायर्ड आउट होने के बाद कप्तान धोनी ने स्टेडियम में कदम रखा. पूरा ब्राबोर्न स्टेडियम धोनी...धोनी के जयघोष से गूंज उठा था.

इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शॉट खेलते धोनी (फोटो : PTI )

और जब धोनी ने अपने बल्ले से धमाका किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. एक फैन तो मैदान के बीचों-बीच पहुंच गया और उसने अपने कप्तान के पैर छू लिए...

हर तरफ सिर्फ माही ही छाए हुए थे. आइए वीडियो के जरिए देखते हैं कप्तान के तौर पर एम एस धोनी का आखिरी सफर....

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2017,03:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT