Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WT-20: टीम इंडिया से मिली हार को पचा नहीं पा रहा है बांग्लादेश

WT-20: टीम इंडिया से मिली हार को पचा नहीं पा रहा है बांग्लादेश

बांग्लादेश को बुरे सपने की तरह डरा रही है भारत से मिली हार.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमुदुल्ला (फोटोः AP)
i
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमुदुल्ला (फोटोः AP)
null

advertisement

भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश को भारत के हाथों मिली हार के कई दिन बाद भी टीम के सीनियर बेट्समैन महमुदुल्ला को उस मैच की तकलीफदेह यादें सता रही हैं.

बांग्लादेशी वेबसाइट bdnews24.com के मुताबिक, 30 वर्षीय खिलाड़ी महमुदुल्ला को भारत को उसके घर में हराने के बड़े मौके को न भुना पाने का काफी मलाल है.

मैं उस हार को कैसे भूल सकता हूं? जब मैं और मुश्फिकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमने नहीं सोचा था कि हम हार जाएंगे. मुश्फिकर का दो बाउंड्री लगाने के बाद आउट हो जाना सोच से परे था. उसके बाद मेरे आउट होने के बारे में सोचना भी अकल्पनीय था. यह बहुत बड़ी गलती थी.
महमुदुल्ला, बांग्लादेशी बेट्समैन

महमुदुल्ला ने बांग्लादेश से माफी मांगते हुए कहा है कि वह वापस जाकर उस गलती को ठीक तो नहीं कर सकते, लेकिन वह भविष्य में इस तरह की गलतियों से बचने की कोशिश करेंगे.

वह गेंद मारने के लिए ही थी, लेकिन मैं मौका गंवा बैठा. मैं वापस जाकर उसे अब ठीक नहीं कर सकता. मैं आगे से ऐसी परिस्थति में सुरक्षित रास्ता तलाशने की कोशिश करूंगा. मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं. मैंने उस मैच के बाद आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा था. मैं भविष्य में ऐसी परिस्थिति को अच्छे तरीके से संभालने की कोशिश करूंगा. 
महमुदुल्ला, बांग्लादेशी बेट्समैन

टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-10 दौर में दो लगातार हार के बाद बाहर होने की कगार पर खड़ी बांग्लादेश को भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में अंतिम तीन गेंदों पर दो रन की जरूरत थी.

उस वक्त क्रीज पर महमुदुल्ला के साथ मुश्फिकर रहीम थे. ऐसा लग रहा था कि वो मैच पूरी तरह से बांग्लादेश के हक में है. लेकिन टीम का दिमाग उस वक्त सुन्न हो गया, जब टीम ने अंतिम तीन गेंद पर लगातार तीन विकेट गंवाकर भारत को जीत सौंप दी और अपने प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Apr 2016,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT