advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी मौका दिया गया है. कार्तिक ने यह मौका अपने खेल और कभी हार न मानने वाले जज्बे के दम पर हासिल किया है.
कार्तिक का क्रिकेट सफर बॉलीवुड फिल्म की तरह रहा है. जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न के बाद अब अंत में हैप्पी एंडिंग की उम्मीद की जा रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने बहुत ही कम लेकिन गहरे शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. जिससे पता चलता है कि यह वर्ल्ड कप उनके लिए कितना मायने रखता है. टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
कार्तिक 12 साल बाद भारतीय टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ कार्तिक 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले इकलौते ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. 2004 में डेब्यू करने वाले कार्तिक पहला टी20 मैच खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
इतना लंबा करियर होने के बावजूद उन्हें वह मौका नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी. वह समय-समय पर टीम से अंदर बाहर होते रहे. कभी प्रदर्शन की वजह से तो अक्सर टीम में विकेटकीपर की जगह न होने की वजह से.
एक समय ऐसा भी आया जब सभी को लगा कि कार्तिक क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. जब जून 2021 में उन्हें इंग्लैंड में कमेंट्री करते देखा गया. लेकिन उन्होंने खुद को हारने नहीं दिया और एक साल के अंदर ही कमेंट्री बॉक्स से मैदान पर वापसी कर ली.
2022 आईपीएल नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कार्तिक को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
कार्तिक ने आरसीबी की उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरसीबी के लिए न सिर्फ फिनिशर की भूमिका निभाई बल्कि खुद का फिनिश होता करियर भी बचा लिया.
आईपीएल के प्रदर्शन की बदौलत उन्हें एक बार फिर ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिला. जिसके बाद से उनका बस एक ही सपना रहा, टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलना. जो कि अब पूरा होने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 2023 वनडे विश्व कप में भी जगह बनाने में सफल होते हैं या नहीं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)