advertisement
इंग्लैंड के धुआंधार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने फरवरी के आखिर में भारत आ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है. पीटरसन ने स्टीव स्मिथ की सेना को कहा है कि....
गौतलब है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है. सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा.
2012 के भारत दौरे पर पीटरसन ने 48.29 की औसत से 338 रन बनाकर इंग्लैंड को सीरीज जितावाई थी, और अब वो ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह करते हुए कह रहे हैं कि टर्निंग पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए वैसी ही पिच पर प्रैक्टिस की कोई जरूरत नहीं होती.
उपमहाद्वीप में अपने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 3-0 से हार झेली थी. उस पूरी सीरीज में उनके बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. ऐसे में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा जैसे महारथियों के स्पिन जाल से वो कैसे बच पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)