Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इमोशनल फैन ने छुए पैर, तो धोनी ने गले से लगाया

इमोशनल फैन ने छुए पैर, तो धोनी ने गले से लगाया

धोनी को अपने सामने देखकर जज्बातों पर काबू नहीं रख पाया फैन, धोनी ने भी दिखाई दिलदारी 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
धोनी ने इस फैन को बड़े प्यार से गले लगाया और फिर उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई
i
धोनी ने इस फैन को बड़े प्यार से गले लगाया और फिर उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई
(फोटो: YouTube screen grab)

advertisement

भारत के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी मैदान के अंदर जितने कूल समझे जाते हैं, उतने ही कूल मैदान से बाहर भी रहते हैं. फिलहाल धोनी ने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया हुआ हैं. इस दौरान धोनी कई इवेंट में भी नजर आते हैं. ऐसे ही एक इवेंट के दौरान एक युवा फैन स्टेज पर आया और धोनी के पैर छूने लगा. इस पर धोनी ने उसे बड़े प्यार से गले लगाया और फिर उसके साथ सेल्फी भी ली.

क्या है वाकया?

आजकल धोनी क्रिकेट की व्यस्तताओं से थोड़े दूर हैं और परिवार के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में धोनी जब एक इवेंट में पहुंचे, तो वहां मौजूद उनका एक फैन स्टेज पर आते ही उनके कदमों में गिर गया. दरअसल, धोनी उन्हें एक छोटा-सा बल्ला अवॉर्ड के रूप में दे रहे थे. लेकिन फैन का ध्यान तो अवॉर्ड पर था ही नहीं. उसका सारा ध्यान तो धोनी पर था.

जैसे ही वो धोनी के पास पहुंचा, तो भावुक होकर एकदम से उनके कदमों में गिर गया. इस पर धोनी और वहां मौजूद दूसरे लोगों ने उस लड़के को उठाने की कोशिश की. जैसे ही वो लड़का खड़ा हुआ, तो धोनी ने उसे गले लगा लिया. देखिए वीडियो:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी बार कदमों में गिरा फैन

इसके बाद धोनी ने उस लड़के को अवॉर्ड दिया और सेल्फी भी क्लिक कराई. अवॉर्ड लेने बाद भी वो फैन एक बार फिर धोनी के पैर छूना चाह रहा था, लेकिन साथ मौजूद लोग उसे ऐसा करने से रोक रहे थे. लड़का भी अपनी धुन का पक्का था. आखिरकार इस जज्बाती युवा फैन ने किसी की नहीं सुनी और एक बार फिर धोनी के कदमों में गिर पड़ा. फिर किसी तरह उसे उठाकर स्टेज से बाहर जाने को कहा गया.

इन पलों को देखकर समझा जा सकता है कि जब भी इंसान अपने चहेते सिलेब्रिटी से मिलता है, तो वो पल उनके लिए कितना खास होता है. साथ ही ऐसे लमहों में जज्बातों पर काबू रखना कितना मुश्किल होता है.

धोनी के साथ पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं(फोटो: इंस्टाग्राम)

बता दें कि अगले महीने से शुरू होने जा रहे आईपीएल में धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में इस बार वापसी कर रही है. पिछले साल धोनी पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे. धोनी के फैंस यही चाहेंगे कि धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को फिर से चैंपियन बनाएं.

ये भी पढ़ें - दिनेश कार्तिक: उन 8 गेंद से पहले जमीन पर बैठे सोच क्या रहे थे?

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT