Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं

CWC 2019: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं

इस बार मजबूत दावेदार इंग्लैंड परअपना पहला वर्ल्ड कप जीतने का दबाव होगा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
इयन मॉर्गन की कप्तानी में अपने घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगा इंग्लैंड.
i
इयन मॉर्गन की कप्तानी में अपने घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगा इंग्लैंड.
(फोटोः @englandcricket)

advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 15 सदस्य इस टीम की कमान नियमित वनडे कप्तान इयन मॉर्गन को दी गई है. इंग्लैंड ने अपनी वनडे टीम के नियमित खिलाड़ियों को ही शुरुआती 15 में जगह दी है.

हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है. बारबडोस में जन्मे आर्चर ने पिछले महीने ही इंग्लैंड के लिए खेलने की एलिजिबिलिटी हासिल की थी. आर्चर को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की संभावनाओँ को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करने की संभावनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. हालांकि पाकिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए आर्चर को टीम में शामिल किया गया है.

वर्ल्ड कप के लिए ये है इंग्लैंड की पूरी टीम

चयनकर्ताओं ने वेस्ट इंडीज के साथ हुई होम सीरीज में खेलने वाली टीम को ही वर्ल्ड कप के लिए भी बरकरार रखा है. लंबे समय से वनडे टीम से बाहर जो डेनली को भी टीम का हिस्सा हैं. डेनली ने अपना आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में खेला था.

इयन मॉर्गन(C), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो(WK), जॉस बटलर, मोईन अली, टॉम कुरेन, आदिल रशीद, लियम प्लंकेट, एलेक्स हेल्स, जो डेनली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड बोर्ड ने कहा है कि वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए जो खिलाड़ी अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, वो 26 अप्रैल या उससे पहले तक वापस इंग्लैंड लौटेंगे. पाकिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज के बाद ही इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम फाइनल की जाएगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज 19 मई को खत्म होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT