advertisement
ये शब्द हैं विरोधी टीम के कप्तान इयन मॉर्गन के. उस लीडर के जिसे केधार जाधव की पारी ने सबसे गहरी चोट दी. कौन सोच सकता था कि सिर्फ 63 रन पर 4 विकेट खोने के बाद भारत जीत की दहलीज चूमेगा.जो मैच हाथ से बिल्कुल बाहर जा चुका था उस वापस मुट्ठी में लाने वाले कोई और नहीं केधार जाधव ही थे.
धवन, राहुल, युवराज और धोनी जैसे दिग्गज डगआउट में वापिस पहुंच चुके थे और कोहली अकेले क्रीज पर खड़े एक ऐसे साथी की तलाश में थे जो कम से कम उनका थोड़ा साथ तो दे सके.
उस वक्त क्रीज पर आए जाधव ने न सिर्फ साथ दिया बल्कि ज्यादातर मौकों पर कोहली को ही ओवरशैडो कर दिया. पहली ही गेंद से केदार ने आक्रामक रुख अपनाया और जब तक विरोधी कप्तान को कुछ समझ आता केदार ने काम तमाम कर दिया था.
कोहली और जाधव के बीच 5वें विकेट के लिए 24.3 ओवर में 200 रनों की साझेदारी हुई जिसमें से 102 रन जाधव ने तो वहीं 95 रन कोहली ने जोड़े.
इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने माना कि मैच से पहले उन्होंने जाधव को लेकर भी कुछ रणनीतियां बनाई थीं लेकिन मैदान पर कारगर साबित नहीं हो पाईं.
आइए देखते हैं कि अपनी शानदार पारी के बाद केधार जाधव ने क्या कहा...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)