Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvENG सीरीज में ‘बच्चों’ की टीम का बड़ों से मुकाबला- नासिर हुसैन

INDvENG सीरीज में ‘बच्चों’ की टीम का बड़ों से मुकाबला- नासिर हुसैन

दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली एंड टीम की तीखी आलोचना की

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना की
i
नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना की
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्तमान भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कंपटीशन की कमी के बारे में बयान दिया है. हुसैन ने कहा कि उन्हें भारत से और ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम के खेल को देखते हुए ये लग रहा है कि यहां मुकाबला “Men vs Boys” यानी बच्चों और बड़ों का है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार के बाद नासिर हुसैन ने ये कमेंट किया है. दूसरा टेस्ट चार दिन में ही खत्म हो गया, पहले दिन तो बारिश की वजह से खेल हो ही नहीं पाया था, इसके अलावा रोज ही बारिश ने खूब परेशान किया. पूरे मैच में केवल 170.3 ओवर का ही खेल हो पाया. ऐसे में देखा जाए तो दुनिया की नंबर-1 टीम सिर्फ 2 दिन के अंदर ही हार गई. कप्तान के तौर पर विराट कोहली की ये पहली पारी (एक पारी और 159 रन)से हार थी.

विराट कोहली और टीम इंडिया(फोटो: AP)

एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी और दूसरे टेस्ट में तो हालत और भी ज्यादा खराब हो गई. 82.2 ओवर के भीतर टीम इंडिया दो बार ऑलआउट हुई. पहली पारी में 107 रन और दूसरी पारी में 130 रन.

भारत फिलहाल रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और हमें लगा था कि ये बहुत ही कड़ी सीरीज होगी. लेकिन फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि यहां बड़ों और बच्चों की टक्कर हो रही है.
नासिर हुसैन, पूर्व कप्तान, इंग्लैंड

नासिर हुसैन के मुताबिक तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. विराट कोहली पीठ के दर्द से परेशान हैं तो वहीं अश्विन की उंगलियों पर कई बार चोट लगी है. साथ ही टीम के दूसरे सभी बल्लेबाज रन बना ही नहीं पा रहे हैं. नॉटिंघम, जहां तीसरा टेस्ट खेला जाना है वहां जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. तीसरा मैच 18 अगस्त से शुरू होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT