Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsENG: वनडे सीरीज का आगाज, विराट की कप्तानी में खेलेंगे धोनी

INDvsENG: वनडे सीरीज का आगाज, विराट की कप्तानी में खेलेंगे धोनी

टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. अब ये जीत का सिलसिला वनडे में कायम रखने की कोशिश रहेगी.

रोहित मौर्य
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को पुणे में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1.30 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुरू होगा. महेंद्र सिंह धोनी के वनडे और टी-20 मैच में कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली कप्तानी संभालेंगे.

इससे पहले, विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था. भारत की अब यही कोशिश रहेगी कि जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखा जाए.

वहीं इंग्लैंड का वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है, हालांकि उसने 1984-85 से भारत में सीरीज नहीं जीती है. कप्तान इयोन मोर्गन ने प्रभावशाली तरीके से टीम की अगुवाई की है हालांकि हाल में उनकी खुद की फार्म अच्छी नहीं रही है.

(फोटो: Rhythum Seth/The Quint)

कोहली को आगे बढ़ानी है परंपरा

कोहली को एक ऐसे कप्तान की परंपरा को आगे बढ़ाना है, जिसकी अगुवाई में भारत ने वनडे और टी20 के विश्व कप जीते. कोहली ने हालांकि टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित कर दी है और अब उन्हें वही क्षमता वनडे और टी20 में भी दिखानी होगी.

धोनी पहली बार कोहली की अगुवाई में खेलेंगे और उनकी भूमिका विकेटकीपर-बल्लेबाज तक सीमित रहेगी.

(फोटोः BCCI)

युवराज की वापसी

2011 विश्व कप के नायक युवराज सिंह की वापसी हुई है. युवराज दस महीने के बाद भारत की तरफ से खेलेंगे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज को रणजी ट्राफी में एक दोहरा शतक और एक बड़ा शतक बनाने की बदौलत टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अभ्यास मैच भी खेला था, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वह अपने बड़े शाट्स से किसी भी टीम के लिये खतरा बन सकते हैं. युवराज पर हालांकि अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा क्योंकि मनीष पांडे और केदार जाधव जैसे कि खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के साथ युवराज सिंह (फोटोः Twitter)

भारत के लिये यह अच्छी बात है कि शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है जिन्होंने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की तरफ से अर्धशतक जमाये थे. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के आने से गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है. इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया. इन दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया था, जिसमें भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की थी.

-इनपुट भाषा से

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2017,08:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT