advertisement
बुमराह ने 17वें ओवर में दो विकेट झटककर टीम इंडिया को निर्णायक टी-20 में 75 रन से जीत दिला दी और सीरीज 2-1 से कोहली की सेना के नाम हुई.
पहले बुमराह ने प्लंकिट को 17वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया और उसके बाद टिमल मिल्स ने कोहली को स्लिप में कैच थमा दिया
119 रन पर सिर्फ 2 विकेट गंवाकर इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन अपने आखिरी 8 विकेट उन्होंने सिर्फ 8 रन पर गंवाए.
युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और अब टीम इंडिया को ये मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकता. 16वें ओवर में चहल ने तीन विकेट झटके. पहले, विराट कोहली ने उनकी गेंद पर मोइन अली का एक शानदार कैच पकड़ा और उसके बाद रैना ने बाउंड्री लाइन पर बेन स्टोक्स का एक अद्भुत कैच लपका. उसके बाद क्रीज पर आए क्रिस जॉर्डन ने चहल की गेंद पर आगे बढ़कर खेलना चाहा और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया
इंग्लैंड का स्कोर : 16 ओवर में 127/8
इस विकेट का साथ भारत की इस मैच पर पकड़ बहुत मजबूत हो गई. बुमराह की गेंद पर बाउंड्री बनाने के प्रयास में बटलर ने गेंद को ऊपर उछाल दिया और विराट कोहली ने उनका आसान सा कैच पकड़ा.
इंग्लैंड को 30 गेंद में चाहिए 80 रन
युजवेंद्र चहल ने लगातार दो गेंदो पर इयन मॉर्गन और जो रूट को आउट किया और मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी. पहले चहल ने अपनी गुगली में मॉर्गन(40 रन) को फंसाकर कैच आउट करवाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर रूट(42 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया. क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं अब.
इंग्लैंड को 36 गेंद में चाहिए 86 रन
भारत को विकेट चाहिए थे और अमित मिश्रा ने सफलता दिलाई. जेसन रॉय ने मिश्रा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में समा गई. जेसन ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए.
इयन मॉर्गन आए हैं बल्लेबाजी करने.
इंग्लैंड का स्कोर- 7 ओवर में 56/2, लक्ष्य- 203
जेसन रॉय औऱ जो रूट धीरे धीरे इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 4.3 ओवर में 47 रन जोड़कर इंग्लैंड के 50 रन पूरे कर दिए हैं. भारत को जल्द से जल्द मैच में वापसी करने के लिए एक विकेट की जरूरत है
इंग्लैंड का स्कोर- 6 ओवर में 55/1, लक्ष्य- 203
टीम इंडिया को गेंदबाजी में धमाकेदार शुरुआत मिली जब खतरनाक सैम बिलिंग्स पहली ही गेंद पर आउट हो गए. बिलिंग्स ने युजवेंद्र चहल की गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने के प्रयास किया. गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड से टकराकर स्लिप में खड़े सुरेश रैना के हाथों में चली गई. फील्ड अंपायर ने क्लीन कैच देखने के लिए टीवी अंपायर की ओर इशारा किया और भारत को पहला विकेट मिल गया.
इंग्लैंड का स्कोर- 2 ओवर में 12/1, लक्ष्य- 203
आखिरी ओवर में 16 रन बटोरकर धोनी और पांड्या ने टीम इंडिया को 200 के पार ला ही दिया. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद हांलाकि 56 रन(36 गेंद) बनाकर धोनी आउट हो गए लेकिन पांड्या(4 गेंद पर 11 रन) ने टीम इंडिया को 200 पार किया. पांड्या आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए. आखिरी 5 ओवर में टीम इंडिया ने 70 रन ठोके.
युवराज सिंह ने क्रिस जॉर्डन के एक ही ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाकर 24 रन बंटोर लिए. 18वें ओवर की दूसरी,तीसरी और पांचवी गेंद पर युवराज ने गगनचुंबी छक्के लगाए. हांलाकि अगले ओवर में मिल्स की एक गेंद पर युवी आउट हो गए लेकिन सिर्फ 10 गेंदों में उनकी 27 रन की पारी ने भारत की 200 रन की उम्मीद जगा दी हैं.
भारत का स्कोर : 18.1 ओवर में स्कोर- 177/4
बेंगलुरू टी-20 में एम एस धोनी भी अपने पूरे शबाब पर हैं. धोनी ने अपने टी-20 करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक लगाया. धोनी ने सिर्फ 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है . फिलहाल धोनी के साथ युवराज क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का स्कोर : 17.1 ओवर में स्कोर- 154/3
जब लगा कि रैना-धोनी की जोड़ी टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही है तो तभी रैना आउट हो गए. प्लंकिट की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने के प्रयास में रैना कैच थमा बैठे. रैना ने 45 गेंदों में 63 रनों की दमदार पारी खेली.
अब युवराज सिंह क्रीज पर उतरे हैं.
भारत का स्कोर : 14 ओवर में स्कोर- 124/3
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सुरेश रैना ने बेंगलुरू में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर की चौथी फिफ्टी ठोक दी है. रैना ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलहाल वो 44 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का स्कोर : 13 ओवर में स्कोर- 113/2
केएल राहुल आज फिर एक बार लय में आते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. राहुल ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए. और अब क्रीज पर आ गए हैं एम एस धोनी
भारत का स्कोर : 9 ओवर में स्कोर- 70/2
पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए सुरेश रैना ने केएल राहुल संग मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है. दोनों ही बल्लेबाज खासकर रैना तेजी से रन बना रहे हैं. रैना ने जॉर्डन के छठे ओवर में दो लंबे छक्के मारे और टीम इंडिया के स्कोर को पावरप्ले में ही 50 के पार कर दिया.
भारत का स्कोर : 6 ओवर में स्कोर- 53/1
बेंगलुरू टी-20 में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. कप्तान विराट कोहली सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. जॉर्डन की एक गेंद पर कोहली ने लेग बाय चुराने की कोशिश की लेकिन राहुल के मना करने पर जब तक वो क्रीज पर वापिस पहुंचते क्रिस जॉर्डन ने विकेट की गिल्लियां बिखेर दीं. आउट होने के बाद कोहली केएल राहुल पर कुछ नाराज हुए.
भारत का स्कोर : 2 ओवर में स्कोर- 8/1
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में इंग्लिश कप्तान इयन मॉर्गन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. मनीष पांडे की जगह टीम में 19 वर्षीय दिल्ली के ऋषभ पंत को मौका मिला है. ऋषभ का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा.
भारत की टीम : विराट कोहली(कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, युवराज सिंह, ऋषभ पंत, एम एस धोनी,हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की टीम : जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, इयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लायम प्लंकिट, आदिल राशिद, टिमल मिल्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)