advertisement
यूरो कप (Euro 2020) के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराकर इटली चैंपियन बन गया है. इटली (Italy) ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर यूरो कप अपने नाम कर लिया. लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेले गए यूरो कप फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया.
साल 1968 के बाद यूरो कप में इटली की यह पहली जीत है. वहीं 55 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड का सपना टूट गया.
पेनल्टी शूट आउट में इटली ने पांच में से तीन बार गोल किया, हालांकि इंग्लैंड ऐसा करने में नाकाम रहा और सिर्फ दो बार ही गोल कर सका.
साल 1968 में इटली ने यूरो कप में कब्जा जमाया था. उसके बाद भी कई बार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल नहीं जीत पाई. साल 2000 में इटली ने फ्रांस के साथ मुकाबला हारा और 2012 में स्पेन के हाथों शिकस्त मिली थी. लेकिन इस बार इटली की टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी और खिताब अपने नाम कर लिया. टीम अब तक लगातार 34 मैच जीतती आई है.
डेनमार्क को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम ने फाइनल के शुरुआती 10 मिनट में ही गोलकर इटली पर पकड़ बना ली थी. ल्यूक शॉ के जोरदार शॉट से इंग्लैंड की टीम को 1-0 की बढ़त मिली थी. वहीं दूसरे हाफ में इटली पूरी तरह से हावी रहा और कई बार इंग्लैंड के गोल पर अटैक करता रहा. 67वें मिनट में इटली के डिफेंडर बानुची ने गोल दागकर 1-1 से मैच को बराबरी पर पहुंचा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)