Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive : जडेजा ने किया खुलासा कि विराट ने उन्हें क्यों चिढ़ाया

Exclusive : जडेजा ने किया खुलासा कि विराट ने उन्हें क्यों चिढ़ाया

क्विंट हिंदी से खास बातचीत में रवींद्र जडेजा ने बताया कि किस बात पर कोहली उनका मजाक उड़ाते हैं

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की ये फोटो वायरल हो गई थी (फोटो:  BCCI)
i
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की ये फोटो वायरल हो गई थी (फोटो: BCCI)
null

advertisement

जब टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने अपनी दाढ़ी बढ़ाकर टीम का लुक एक जैसा कर दिया था तो रवींद्र जडेजा लीग से हटकर एक नए लुक के साथ सामने आए...

जड्डू के इस लुक को सभी ने बहुत सराहा, लेकिन एक फोटो जो ऐसा वायरल हुआ जिससे जडेजा की थोड़ी खिल्ली भी उड़ी. विराट कोहली और जडेजा के इस फोटो को लेकर सभी ने अपने अपने कैप्शन दिए, कई लोगों को लगा कि विराट कोहली जडेजा के इस लुक का मजाक उड़ा रहे हैं.

लेकिन, ऐसा था नहीं.

क्विंट हिंदी के साथ एक एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में जडेजा ने खुलासा किया है कि उस दिन किस बात पर कोहली को जडेजा के ऊपर हंसी आई थी.

फोटो आरसीबी के खिलाफ मैच से ठीक पहले ली गई थी. विराट ने मुझे ‘राजपूत’ कहकर पुकारा. उन्होंने वो मेरा निकनेम रख दिया है और मुझे बड़ा गर्व होता है जब वो मुझे उस नाम से पुकारते हैं. विराट और मैं भाई की तरह हैं और इस तरह के हंसी-मजाक हम करते रहते हैं
रवींद्र जडेजा
(फोटो: लिजू जोसेफ/The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब टीम इंडिया में सभी खिलाड़ी दाढ़ी रखते हैं तो अलग स्टाइल रखने की क्या जरूरत पड़ी? इस सवाल पर जडेजा ने जवाब दिया कि...

ड्रैसिंग रूम में हर कोई एक जैसा लगता था, तो मैंने सोचा चलो मैं कुछ अलग ट्राई करता हूं. कुछ ऐसा जो बिल्कुल अलग लगे. एक बार मैं सिर नीचे करके बैठा था तो अनिल कुंबले मेरे पास आए और कन्नड़ में बात करने लगे. उन्हें लगा कि मैं केएल राहुल हूं. सभी की दाढ़ी थी तो टीम में बड़ा कन्फ्यूजन था.
रवींद्र जडेजा
(फोटो: लिजू जोसेफ/The Quint)

टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्सर अपने लुक को लेकर आपस में बातचीत करते रहते हैं.

हम (कोहली और जडेजा) अक्सर अच्छे और नए लुक के बारे में बात करते रहते हैं. साथ ही, जब भी कोई नया लुक देखते हैं तो एक दूसरे को बताते भी हैं.
रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ लंबे और थकाऊ सीजन के बाद. जडेजा आईपीएल के कुछ शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे. लेकिन, वापसी के बाद 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट और बल्ले से खराब प्रदर्शन को लेकर जडेजा नजरों में हैं.

दुर्भाग्य से, जड्डू को नहीं लगता कि उनका नया लुक गुजरात लॉयंस के लिए कोई लकी चार्म साबित होगा

बिल्कुल नहीं, आप इस तरह की चीजों को परफॉर्मेंस से जोड़कर नहीं देख सकते. आपकी ताकत और कमजोरी कुछ बाल कटवाने से नहीं बदल जाती हैं. मैं उस तरह का गेंदबाद हूं जो चीजों को सिंपल रखता है. ऐसा नहीं कि टी-20 क्रिकेट में मैं कुछ अलग करने की सोचता हूं. सब टाइम-टाइम की बात है. जब मैं टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज था तो तब भी मैं वैसी ही बॉलिंग कर रहा था जैसी अब कर रहा हूं.

आईपीएल से जुड़ी हरएक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT