Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2017 नीलामी : विदेशी तेज गेंदबाजों की चांदी

IPL 2017 नीलामी : विदेशी तेज गेंदबाजों की चांदी

ईशांत शर्मा, इरफान पठान और आरपी सिंह जैसे भारतीय तेज गेंदबाजों को किसी ने नहीं पूछा

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
आईपीएल ऑक्शन 2017 में तेज गेंदबाजों पर खूब हुई पैसों की बारिश (फोटो: Twitter/Facebook)
i
आईपीएल ऑक्शन 2017 में तेज गेंदबाजों पर खूब हुई पैसों की बारिश (फोटो: Twitter/Facebook)
null

advertisement

आईपीएल ऑक्शन 2017 एक तरह से विदेशी तेज गेंदबाजों के ही नाम रहा. नीलामी में अब तक बिकने वाले टॉप 8 खिलाड़ियों में टॉप 6 नंबर विदेशी तेज गेंदबाज ही रहे. वैसे तो टी-20 को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन इस बार गेंदबाजों की खूब चांदी रही है. आइए नजर डालते हैं उन टॉप 6 खिलाड़ियों पर जिन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले.

बेन स्टोक्स

2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे बेन स्टोक्स के लिए काफी टीमों ने एक साथ बोली लगाई. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस मैदान में उतरी.उसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई. लेकिन आखिर में पुणे सुपर जाइंट्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपने नाम किया. हाल ही में स्टोक्स वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं. मिडिल और डेथ ओवर्स में कसी गेंदबाजी के साथ-साथ स्टोक्स बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं.

टाइमल मिल्स

इंग्लैंड के इस टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के लिए ऊंची बोली लगने की पहले से ही संभावना थी. भारत के खिलाफ थोड़ी दिन पहले ही खत्म हुई टी-20 सीरीज में मिल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था. फील्ड पर बेहद चालाक गेंदबाज माने जाने वाले मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ में खरीदा. मिल्स का बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख था लेकिन केकेआर और आरसीबी के बीच नीलामी में हुई कड़ी टक्कर ने उन्हें 12 करोड़ तक पहुंचा दिया.

ट्रेंट बोल्ट

पिछले सीजन हैदराबाद सनराइजर्स के लिए खेले थे बोल्ट ( फोटो: Twitter )

न्यूजीलैंड के इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था, लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2017 में इन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया और आखिर में केकेआर ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कगिसो रबादा

दक्षिण अफ्रीका के इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले एक साल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी सुर्खियां बटोरी हैं और इस टॉप लेवल पर अच्छे प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईपीएल नीलामी में मिला. 1 करोड़ का बेस प्राइज रखने वाले रबादा 5 करोड़ में बिके. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें खरीदा

पैट कमिंस

पैट कमिंस पिछले सीजन केकेआर के लिए खेले थे ( फोटो: BCCI )

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस की भी आईपीएल ऑक्शन 2017 में खूब चांदी रही. अपने करियर में ज्यादातर वक्त चोटिल रहे कमिंस पिछले कुछ समय से बिल्कुल फिट हैं और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. कमिंस को भी दिल्ली ने ही 4.5 करोड़ में खरीदा.

क्रिस वोक्स

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था, शायद थोड़ी बहुत बल्लेबाजी का फायदा उन्हें ऑक्शन में मिल गया. 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले वोक्स के लिए हैदराबाद सनराइजर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर हुई, और आखिरकार केकेआर ने उन्हें 4 करोड़ 20 लाख में अपने नाम किया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Feb 2017,01:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT