Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018: डेनमार्क से ड्रॉ खेल ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बरकरार

FIFA 2018: डेनमार्क से ड्रॉ खेल ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बरकरार

डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को समारा एरीना में खेला गया फीफा विश्व कप का ग्रुप-सी का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
FIFA 2018: डेनमार्क से ड्रॉ खेल ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बरकरार
i
FIFA 2018: डेनमार्क से ड्रॉ खेल ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बरकरार
(फोटो: ट्विटर\@FIFAWorldCup)

advertisement

डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को समारा एरीना में खेला गया फीफा विश्व कप का ग्रुप-सी का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया के पास अब अंतिम ग्रुप मैच जीतकर नॉक आउट में कदम रखने का मौका बना हुआ है. इस मैच में डेनमार्क के लिए क्रिस्टियन एरिकसन ने गोल किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिले जेडिनाक ने पेनाल्टी पर गोल किया. डेनमार्क के खाते में चार अंक हैं. उसने अपना पहला मैच पेरू के खिलाफ 1-0 से जीता था.

(फोटो: ट्विटर\@FIFAWorldCup)

सातवें मिनट में डेनमार्क का गोल

मैच की शुरुआत में ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए डेनमार्क ने सातवें मिनट में गोल कर खाता खोला. निकोलाई जोर्गेनसन ने फारवर्ड लाइन में घुसकर इसे क्रिस्टियन एरिकसन को पास कर दिया. एरिकसन ने बाईं ओर से शॉट मारकर इसे ऑस्ट्रेलिया के गोल पोस्ट पर पहुंचाया. यह एरिकसन की ओर से डेनमार्क के लिए खेले गए 20वें मैच का 17वां गोल था. ऑस्ट्रेलिया को इस बीच फ्री किक पर गोल करने के तीन मौके मिले, लेकिन वह एक भी मौके को भुना पाने में असफल रहा. उसके लिए डेनमार्क के डिफेंस को भेदना मुश्किल साबित हो रहा था.

34वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने किया गोल

डेनमार्क के लिए 20वें मिनट में पिओने सिस्टो ने 32 यार्ड के बाहर से लंबा शॉट मारकर गोल करने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मैथ्यू रेयान से इसे सेव कर दिया. अगले दो मिनट में एक बार फिर टीम ऑस्ट्रेलिया के गोल पोस्ट तक पहुंची और जोर्गेनसन ने छह यार्ड से हेडर शॉट के जरिए गोल करना चाहा, लेकिन गेंद नेट के किनारे से होकर बाहर चली गई. ऑस्ट्रेलिया को 34वें मिनट में चौथा कॉर्नर मिला था. इस पर गोल दागने की कोशिश कर रही टीम के खिलाड़ी को डेनमार्क के युसुफ यूरेरी ने धक्का दिया. इस पर वीएआर लेने पर ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला और कप्तान मिले जेडिनाक ने गोल कर टीम का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं

अपने पहले मैच में पेरू को 1-0 से हराने वाली डेनमार्क दबाव में आ गई थी. 40वें मिनट में उसे कॉर्नर मिला. एरिकसन ने शॉट मारकर इसे अपने खिलाड़ियों की तरफ पास किया, लेकिन गोलकीपर रेयान ने इसे सेव कर डेनमार्क को बढ़त नहीं लेने दी. ऐसे में पहले हाफ के खत्म होने तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं. दूसरे हाफ की शुरुआत तक दोनों टीमों के बीच फुटबाल के लिए खींचा तानी चलती रही. एक-दूसरे की फॉरवर्ड लाइन तक पहुंचने के बाद दोनों ही टीमों खिलाड़ी एक-दूसरे से फुटबाल छीनकर किसी प्रकार का अवसर नहीं दे रहे थे.

डेनमार्क के खिलाड़ी सिस्टो ने 72वें मिनट में एक बार फिर उसी 32 यार्ड के बाहर से सीधा शॉट मारा, जो ऑस्ट्रेलिया के नेट की बाईं ओर से बेहद करीबी से बाहर चला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एंड्रयू नबाउट को कंधे पर चोट लगी, जिसके कारण वह मैदान से बाहर हो गए. उनके स्थान पर टॉमी जुरिक मैदान पर आए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को 87वें मिनट में गोल करने के दो शानदार अवसर मिले, लेकिन डेनमार्क के गोलकीपर केस्पर ने इन दोनों कोशिशों को शानदार तरीके से नाकाम कर दिया. इसी के साथ 90 मिनट के समय तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा. इसके बाद दोनों टीमों को तीन मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. इस एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं और इस कारण दोनों टीमों के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jun 2018,08:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT