Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fifa 2018 फ्रैंडली मैच: आज अर्जेंटीना Vs इटली, जर्मनी Vs स्पेन

Fifa 2018 फ्रैंडली मैच: आज अर्जेंटीना Vs इटली, जर्मनी Vs स्पेन

दुनिया भर की बड़ी टीमें FIFA महाकुंभ के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं

भाषा
स्पोर्ट्स
Updated:
अर्जेंटीना अपने इंटनेशनल फ्रैंडली मैच में 23 मार्च को इटली से टकराएंगे
i
अर्जेंटीना अपने इंटनेशनल फ्रैंडली मैच में 23 मार्च को इटली से टकराएंगे
(Photo: AP)

advertisement

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 को लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो गई है. दुनिया भर की बड़ी टीमें इस महाकुंभ के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. ऐसे में अब रूस में होने वाले इस विश्व कप के लिए टीमें फ्रैंडली प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं. जानिए किस टीम का कब है मुकाबला

अर्जेंटीना Vs इटली

कब: 24 मार्च, 1:15 am IST

कहां देखें: Sony Ten 1/Sony Ten 2 and Sony Ten 2 HD

लियोनल मेसी अपनी टीम अर्जेंटीना के साथ अपना सफर 23 मार्च (भारतीय समयानुसार 24 मार्च) को शुरू करेंगे. एक बेहद हाईप्रोफाइल फ्रैंडली मैच में अर्जेंटीना की टक्कर इटली से होगी. बार्सिलोना के साथ तो मेसी ने खूब सफलता का स्वाद चखा है लेकिन वर्ल्ड कप में अभी तक उनके हाथ खाली हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि मेसी इस वक्त दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन अर्जेंटीना में कई लोग मानते हैं कि उन्हें तब तक डिगो मैराडोना के बराबर नहीं समझा जा सकता. मैराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप दिलवाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जर्मनी Vs स्पेन

कब: 24 मार्च, 1:15 am IST

कहां देखें: Sony Ten 1/Sony Ten 2 and Sony Ten 2 HD

जर्मनी की टीम फीफा 2018 के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत स्पेन के खिलाफ फ्रैंडली मैचों से करेगी. सबसे पहले मुकाबले में वो स्पेन से टकराएंगे. उसके बाद उनकी टक्कर अपने कड़े प्रतिद्वंदी ब्राजील से होगी. आखिरी बार जर्मनी और ब्राजील वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल में भिड़े थे, जहां पर जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 के बड़े अंतर से मात दी थी.

स्पेन साल 2010 के चैंपियन हैं और उनके पास जर्मनी के लगातार 21 मैचों की जीत के रथ को रोकने का मौका होगा.

ब्राजील Vs रूस

कब: 23 मार्च, 9:30pm IST

कहां देखें: Sony Ten 1/Sony Ten 2 and Sony Ten 2 HD

ब्राजील के सुपरस्टार खिलाड़ी नेयमार फिलहाल अपने घर पर हैं. अपनी चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में ब्राजील के लिए जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि टीम के हौसले बुलंद हैं और वो अच्छी तैयारियों के लिए आश्वस्त हैं.

पिछले वर्ल्ड कप में 1-7 की शर्मनाक हार को भुलाकर ब्राजील इस बार अपनी रिकॉर्ड छठी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2018,03:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT