advertisement
फीफा की ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 96वें नंबर पर पहुंच गई है. पिछले 20 सालों में ये उनकी सबसे अच्छी रैंकिंग है. अगर इतिहास की बात करें तो अब तक की दूसरी सबसे अच्छी रैंकिंग है. अगर एशिया की बात करें तो भारत इस महाद्वीप की 12वीं सबसे ऊंची रैंकिंग वाला देश है. सबसे ऊपर ईरान है जिनकी वर्ल्ड रैंकिंग 23 है.
राष्ट्रीय टीम पिछले दो सालों से लगातार फुटबॉल में आगे बढ़ रही है और पिछले 24 महीनों में 77 स्थान की छलांग लगाई है. भारतीय टीम ने अपने पिछले 15 मुकाबलों में से 13 जीते हैं, साथ ही पिछले 8 मैचों में एक भी मैच नहीं हारा है.
कंफेडरेशन कप 2017 के विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने ब्राजील को पछाड़कर पहले स्थान हासिल कर लिया है. वहीं अर्जेंटीना की टीम तीसरे स्थान पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)