advertisement
इंग्लैंड और स्पेन फुटबाल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने से महज एक कदम की दूरी पर हैं. ये दोनों टीमें शनिवार को भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी, जहां विश्व फुटबाल के दो दिग्गज अपने पहले खिताब के लिए जद्दोजहद करेंगे.
इस वर्ल्ड कप में ये पहला 'ऑल यूरोपियन' फाइनल है. इंग्लैंड इससे पहले कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं गया. उसके सामने अपनी अंडर-20 टीम की सफलता को दोहराने का बेहतरीन मौका है जो वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
इसी साल मई में स्पेन ने यूईएफए अंडर-17 यूरोपियन चैम्पियनशिप में इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी. इंग्लैंड उस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा. दोनों टीमों के बीच वो तीसरा यूरोपियन चैम्पियनशिप फाइनल था.
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया है. वहीं स्पेन ने सही मौकों पर अपने आप को संभालते हुए फाइनल का सफर तय किया है. दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला रोमांचक होगा.
इंग्लैंड के लिए ये साल यादगार रहा है. साल 1966 में बॉबी मूरे की कप्तानी वाली इंग्लैंड की सीनियर टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता. इस जीत के बाद इंग्लैंड की अंडर-20 टीम ने वेनेजुएला को फाइनल में मात देते हुए वर्ल्ड कप के सूखे को तोड़ा.
यहां से अंडर-19 टीम ने राह पकड़ी और यूईएफए यूरोपियन चैम्पियनशिप अपने नाम की.
(इनपुट IANS से)
ये भी पढ़ें- फीफा विश्वकप 2018 नहीं खेल पाएंगे मेसी?अर्जेंटीना फुटबॉल खतरे में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)