Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA U-17 वर्ल्डकपः भारत को आखिरी मैच में भी मिली हार

FIFA U-17 वर्ल्डकपः भारत को आखिरी मैच में भी मिली हार

हार के साथ FIFA U-17 वर्ल्डकप से बाहर हुआ भारत

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
जीत का जश्न मनाती घाना टीम
i
जीत का जश्न मनाती घाना टीम
(फोटोः PTI)

advertisement

फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप में मेजबान भारत का सफर गुरुवार को हार के साथ ही खत्म हो गया. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में घाना ने भारत को 4-0 से मात दी. भारत का यह इस वर्ल्डकप में आखिरी मैच था. इससे पहले उसे अमेरिका और कोलंबिया के हाथों हार मिली थी. मेजबान देश अपने ग्रुप में सबसे नीचे चौथे स्थान पर रहा.

घाना ने पहले हाफ में एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में तीन गोल मारे. उसके लिए एरिक अयिहा ने 43वें और 52वें मिनट में दो गोल किए. उनके अलावा 86वें मिनट में रिचर्ड डॉनसो ने और 87वें मिनट में इम्मेनुएल टुकु ने गोल किया.

फर्स्ट हाफ में टीम इंडिया ने किया अच्छा प्रदर्शन

भारत ने पहले हाफ में अपनी विपक्षी टीम को कुछ टक्कर जरूर दी, लेकिन दूसरे हाफ में वह पूरी तरह से मेहमानों के दबाव में दिखी. मैच के छठे मिनट में भारतीय डिफेंसिव लाइन की लापरवाही का फायदा उठाते हुए घाना ने गोल मार दिया था, लेकिन अयिहा का यह गोल ऑफ साइड करार दे दिया गया.

पहले हाफ में घाना एक तरह से भारत पर हावी रही, लेकिन मेजबान डिफेंसिव लाइन ने उसे किसी तरह से रोके रखा. उसने घाना को अपने घेरे में काफी दफा गोल करने से रोका. हालांकि उसकी लाख कोशिशों के बाद भी 43वें मिनट में मेहमान टीम गोल कर गई.

पहले हाफ के अंतिम मिनटों में घाना ने गजब की आक्रामकता दिखाई और भारतीय खेमे में ही बनी रही. घाना के स्टार सादिक इब्राहिम ने दाएं छोर से भारत के डिफेंडर स्टालिन को छकाया और गोलपोस्ट की तरफ जमीन से छूती हुई किक लगाई, लेकिन भारतीय गोलकीपर धीरज ने दाईं तरफ डाइव मारते हुए उसे रोका, हालांकि वहीं खड़े अयिहा ने तुरंत काउंटर करते हुए गेंद को नेट में डाला और घाना को 1-0 से आगे कर दिया.

पहले हाफ में भारतीय टीम गेंद को अपने पास ज्यादा देर रख नहीं सकी. साथ ही वह मिले मौकों को अंजाम तक भी नहीं पहुंचा सकी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेकेंड हाफ में हावी हो गई घाना टीम

सेकेंड हाफ में घाना और मजबूती के साथ खेल रही थी जिसका उसे तुरंत फायदा हुआ. दूसरे हाफ में सात मिनट का ही खेल हुआ था कि अयिहा ने अपने और टीम के खाते में एक और गोल डाल दिया. अर्को मेनशाह ने क्रॉस पास खेला जिसे जितेंद्र ने रोक दिया, गेंद मेनशाह के पास दोबारा गई और इस बार उन्होंने अयिहा को गेंद दी. अयिहा ने तेज तर्रार किक मारते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.

भारतीय गोलकीपर धीरज ने हालांकि 62वें मिनट में शानदार बचाव करते हुए घाना को तीसरा गोल करने से रोक दिया. पहले हाफ की अपेक्षा दूसरे हाफ में भारत की आक्रमण पंक्ति कमजोर लग रही थी. मेजबान टीम के खिलाड़ी या तो गेंद पर नियंत्रण खो बैठे या फिर सीधे गोलकीपर के हाथों में खेल दिया.

ऐसा ही एक मौका 78वें मिनट में अनिकेत जाधव की जगह मैदान पर लालेंग्मवाई ने 83वें ने बनाया. घाना के बॉक्स एरिया के बाहर से उन्होंने शानदार किक लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वो सीधी गोलकीपर इब्राहिम डोनल्ड के हाथों में गई.

तीन मिनट बाद अयिहा की जगह मैदान पर आए डानसो ने घाना को 3-0 से आगे कर दिया. अगले ही मिनट इब्राहिम ने गोलपोस्ट पर निशाना लगाया, लेकिन गेंद पोल से टकराकर वापस आ गई. वहीं खड़े टुकु ने तुरंत पलटवार करते हुए घाना के लिए चौथा गोल मारा. इस हार के साथ ही भारत नॉकआउट दौर की दौड़ से बाहर हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT