Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA U-17: कोलंबिया से हारा भारत, अंतिम-16 में जगह बनाने से चूका

FIFA U-17: कोलंबिया से हारा भारत, अंतिम-16 में जगह बनाने से चूका

कोलंबिया ने अंतिम-16 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: ट्विटर\<a href="https://twitter.com/FIFAcom">@<b>FIFAcom</b></a>)
i
(फोटो: ट्विटर\@FIFAcom)
null

advertisement

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में मेजबान भारत ने उम्मीद से कहीं बेहतर खेल दिखाया, लेकिन संघर्ष और घुटने न टेक देने की जिद के बीच उसे कोलंबिया से रोमांचक मुकाबले में मात खानी पड़ी. संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोलंबिया ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में भारत को 2-1 के अंतर से मात दी.

कोलंबिया के लिए दोनों गोल जुयान सेबस्टियन पेनालोजा ने 49वें और 83वें मिनट में किए. भारत के लिए वर्ल्ड कप का पहला गोल 82वें मिनट में जैक्सन सिंह थायुनाओजाम ने किया.

टीम का डिफेंस शानदार था, लेकिन जीत न सकी

पहले मैच में संघर्ष करने वाली मेजबान टीम भारत ने इस मैच में काफी मेहनत की और पूरे जोश के साथ कोलंबिया का सामना किया. अमेरिका के खिलाफ जो टीम खेली उससे यह टीम काफी अलग लग रही थी. टीम का डिफेंस शानदार था. उसने कोलंबिया जैसी मजबूत टीम को पहले हाफ के खत्म होने तक ज्यादा मौके नहीं दिए और अपने ऊपर हावी भी नहीं होने दिया.

कोलंबिया ने जो दो मौके बनाए उन्हें भारतीय गोलकीपर धीरज सिंह ने नकार दिया. धीरज के अलावा भारतीय डिफेंडर खासकर अनवर अली ने कोलंबिया के हाथ से मौके छीने. पहले हाफ में दो बार ऐसे मौके आए जब भारत गोल करने के करीब पहुंच गया था, लेकिन कामयाब न हो सका

गोल के कई मौके मिले

16वें मिनट में अभिजीत सरकार भारत के लिए वर्ल्ड कप में पहला गोल दागने से बेहद करीब आकर चूक गए. दो कोलंबियाई खिलाड़ियों को छकाते हुए अभिजीत ने सीधा शॉट गोलपोस्ट पर दागा, लेकिन विपक्षी गोलकीपर केविन मिएर ने बचाव करते हुए अभिजीत से यह सुनहरा मौका छीन लिया. दूसरा मौका राहुल ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में बनाया. जैकसन ने कोलंबियाई खिलाड़ियों से बड़ी चतुराई से गेंद ली और गेंद को आगे बढ़ा दिया. गेंद राहुल के पास पहुंची जिन्होंने शॉट खेला, लेकिन गेंद पोल से टकरा कर वापस आ गई और भारत के फैंस को निराशा हाथ लगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

36वें मिनट में कोलंबिया के खिलाड़ी कैमपाज ने भारतीय खेमे में आक्रामण किया, लेकिन धीरज ने उनके शॉट को गोलपोस्ट के अंदर नहीं जाने दिए. 6 मिनट बाद यादिर मेनेसेस ने बॉक्स के बाहर से गेंद को नेट में डालना चाहा. इस बार भी धीरज उनकी राह में बाधा बने. धीरज ने अपनी बाईं तरफ फुल स्ट्रैच डाइव मारते हुए एक बार फिर अपनी टीम को पीछे होने से बचा लिया.

दूसरे हाफ में कोलंबिया को मिल गई बढ़त

दूसरे हाफ में आते ही कोलंबिया ने 1-0 की बढ़त ले ली. पेनालोजा ने भारत के बॉक्स एरिया से गेंद ली और पैरों की कलाबाजी दिखाते हुए अपने लिए जगह बनाई और फिर गोलपोस्ट के बाएं कोने में गेंद को डाल अपनी टीम का खाता खोला. हालांकि, इसके बाद भी भारत ने हार नहीं मानी और न ही दबाव में आई.

कोलंबिया बढ़त लेने के बाद भी ज्यादा मौके नहीं बना पाया. मैच खत्म होने में आठ मिनट का समय बाकी था तभी ऐसा हुआ जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपनी सीट से उठा दिया. जैक्सन ने विश्व कप में भारत के लिए पहला गोल मार दिया था और स्कोर लाइन ने 1-1 की बराबरी बता दी थी.

भारत को 82वें मिनट में कॉर्नर मिला. स्टालिन ने कॉर्नर लिया और जैक्सन ने मध्य से हेडर के जरिए गेंद को नेट में डाल दिया. स्टेडियम और पूरी टीम अपने पैरों पर खड़े होकर जश्न मना रही थी. ड्रॉ करीब लग रहा था, लेकिन अगले ही पल पेनालोजा ने गुस्टावो अडोलफो कारवाजाल की मदद से गेंद को एक बार फिर नेट में डाल अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.

मेजबान फिर भी हार मानने वाले नहीं थे। उन्होंने कुछ और मौके बनाए हालांकि गोल नहीं हो सका. इस हार के बाद भारत अंतिम-16 में जगह बनाने से चूक गया है. वहीं कोलंबिया ने अंतिम-16 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT