Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018: आखिरी 7 मिनट में ब्राजील का कमाल,कोस्टारिका 2-0 से हारा

FIFA 2018: आखिरी 7 मिनट में ब्राजील का कमाल,कोस्टारिका 2-0 से हारा

इंजरी टाइम में लगे दो गोल और कोस्टा रिका का सपना टूट गया

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
)ब्राजील vs कोस्टा रिका मुकाबले के दौरान कॉटिन्हो
i
)ब्राजील vs कोस्टा रिका मुकाबले के दौरान कॉटिन्हो
(फोटो: FIFA.com)

advertisement

फिलिट कॉटिन्हो (91वें मिनट) और स्टार खिलाड़ी नेमार (97वें मिनट) की ओर से इंजरी टाइम में किए गए गोल के दम पर ब्राजील ने शुक्रवार को खेले गए फीफा विश्व कप के दूसरे ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को 2-0 से मात दी. इस मैच में मिली जीत के साथ ब्राजील ने अंतिम-16 में जाने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है, वहीं कोस्टा रिका का सफर इस मैच में हार के साथ खत्म हो गया है. कोस्टा रिका को अब तक दो मुकाबलों में दो हार मिली हैं.

इससे पहले कोस्टा रिका के डिफेंस को कई बार भेदकर उसके गोल पोस्ट के करीब पहुंचे ब्राजील के खिलाड़ी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे थे. उनके अधिकतर शॉट ऑफ साइड से निकल कर बाहर हो गए. ब्राजील ने 26वें मिनट में गोल कर प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी बिखेरी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. इस गोल को रद्द कर दिया गया. गेब्रिएल जीसस की ओर से किए गए इस गोल को ऑफसाइड माना गया और इस कारण ब्राजील बढ़त बनाने से चूक गई.

पहले हाफ में ब्राजील ने मैच पर दबदबा बनाए रखा था, लेकिन इसके बावजूद वह कोस्टा रिका के डिफेंस का मुकाबला नहीं कर पा रही थी. 38वें मिनट में नेमार की टीम को पहला कॉर्नर मिला और ब्राजील इसका भी फायदा नहीं उठा पाई. कई बार कोस्टा रिका के गोल पोस्ट तक पहुंचने वाले मार्सेलो के शॉट गोलकीपर केलोर नवास असफल कर रहे थे. ऐसे में 41वें मिनट में मार्सेलो ने 32 यार्ड के बाहर से गोल का प्रयास, लेकिन उनके शॉट का नवास ने शानदार तरीके से बचाव किया.

दूसरे हाफ में आया असली मजा

दूसरे हाफ में कोस्टा रिका की टीम ने फुटबॉल पर अपना कब्जा बनाने की कोशिश की और इसी क्रम में 48वें मिनट में उसे दो बार गोल करने का मौका मिला, लेकिन इन दोनों कोशिशों को ब्राजील के गोलकीपर एलिसन बेकर ने असफल कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच कई बार ब्राजील की टीम को आसान गोल के मौके मिले लेकिन या तो किस्मत लगा लीजिए या कोस्टा रिका का बेहतर डिफेंस, ब्राजील बढ़त नहीं बना पाया.

कोस्टा रिका के खिलाफ मैच के दौरान नेमार(फोटो: FIFA.com)
मैच खत्म होने में 15 मिनट रह गए थे और ऐसे में ब्राजील की किस्मत जागी और उसे पेनल्टी पर गोल करने का अवसर मिला. गोल करने के लिए जा रहे नेमार को गियानकार्लो गोंजालेज ने उनकी जर्सी पकड़कर खींचा और गिरा दिया. इस पर ब्राजील ने पेनल्टी मांगी, लेकिन कोस्टा रिका ने वीएआर की मांग की. वीएआर में फुटेज देखने के बाद ब्राजील की पेनल्टी की मांग को रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के डिफेंस में अब तनाव साफ नजर आ रहा था. कई बार खिलाड़ियों में आपस में धक्का-मुक्की हुई.

90 मिनट तक एक भी गोल नहीं हुआ. इसके बाद दोनों टीमों को छह मिनट का इंजरी टाइम दिया गया. इसकी शुरुआत के अगले ही मिनट में गेब्रिएल जीसस को गोल पोस्ट के ठीक सामने बॉक्स के अंदर गेंद मिली, जिस पर वह नियंत्रण नहीं रख पाए और गेंद सिर से टकरा कर नीचे आई, जिस पर मौका पाते ही फिलिप कोटिन्हो ने तेज प्रहार किया और गेंद कोस्टा रिका के गोलकीपर की टांगों के बीच में से निकल गई. ब्राजील ने 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद नेमार ने आखिरकार अपनी कोशिशों का फल पाते हुए पांच मिनट बाद इस विश्व कप में अपना खाता खोल ब्राजील को 2-0 से जीत दिला दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jun 2018,03:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT