Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018 : क्रूस ने दिलाई जर्मनी को जीत, स्वीडन को 2-1 से हराया

FIFA 2018 : क्रूस ने दिलाई जर्मनी को जीत, स्वीडन को 2-1 से हराया

जर्मनी ने 2-1 से स्वीडन को हरा कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
जर्मनी ने 2-1 से स्वीडेन को हरा कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
i
जर्मनी ने 2-1 से स्वीडेन को हरा कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
(फोटो: FIFA)

advertisement

एक तरफ मौजूदा फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी तो दूसरी तरफ स्वीडन की मजबूत टीम. रूस का फिश्ट स्टेडियम. मैच का आखिरी पल. दोनों टीमें एक-एक गोल के साथ बराबरी पर. दर्शकों के शोर में कमी थी, और प्लेयर्स की धड़कनें बढ़ीं हुईं थी. इसी बीच जर्मनी के करिश्माई मिडफील्डर टॉनी क्रूस को इंजुरी टाइम (95वें मिनट) पर फ्री-किक का मौका मिला. फिर क्या था टोनी का किक हवा को चीरते हुए, गोलकीपर को छकाते हुए सीधा गोल पोस्ट में.

इस एक गोल के साथ जर्मनी ने 2-1 से स्वीडन को हरा कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

फीफा वर्ल्ड कप की मौजूदा चैम्पियन जर्मनी ने शनिवार देर रात ग्रुप एफ के अपने दूसरे मुकाबले में स्वीडन को 2-1 से हराया. इस जीत के बाद जर्मनी के तीन अंक हो गए हैं. टोनी क्रूस का 95वें मिनट में गोल जर्मनी का अब तक का सबसे देर से किया गोल है.

जर्मनी की आक्रामक शुरुआत

फिश्ट स्टेडियम में जर्मनी ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और चौथे मिनट में ही जूलियन ड्रेक्सलर को स्वीडन के बॉक्स में छह गज की दूरी से गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन वह डिफेंडर को छकाने में कामयाब नहीं हो पाए.

लेकिन फिर स्वीडन ने भी जवाबी कार्रवाई की. मैच के 12वें मिनट में स्वीडन ने बेहतरीन काउंटर अटैक किया. जर्मनी के खिलाड़ी ने मिडफील्ड में गेंद पर नियंत्रण खोया और स्वीडन के स्ट्राइकर मार्कस बर्ग ने गेंद के साथ हाफ-लाइन से अच्छी दौड़ लगाई. हालांकि, विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में शुमार मैनुअल नॉयर ने बॉक्स में शानदार बचाव करके विपक्षी टीम को शुरुआती बढ़त नहीं बनाने दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहला गोल स्वीडन ने दागा

इस काउंटर अटैक के बाद भी जर्मनी ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा. लेकिन स्वीडन मैच का पहला गोल करने में सफल रही.

32वें मिनट में जर्मनी के खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने हाफ में गेंद पर नियंत्रण खोया और स्वीडन के मिडफील्डर विक्टोर क्लाएसन ने ओला तोइवोनेन को शानदार पास दिया जिन्होंने नॉयर को छकाते हुए गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

अब बारी थी जर्मनी की

जर्मनी ने दूसरे हाफ की भी दमदार शुरुआत की और 48वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. स्ट्राइकर टीमो वर्नर ने दाएं फ्लेंके से बॉक्स में शानदार पास दिया. मिडफील्डर मार्को रेउस ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की और टूर्नामेंट के 21वें एडिशन का अपना पहला गोल दागा.

(फोटो: AP)

रेड कार्ड मिला और जर्मनी की मुश्किलें बढ़ीं

जर्मनी को 82वें मिनट में झटका लगा, डिफेंडर जेरोम बोटेंग को दूसरा पीला कार्ड और फिर रेड कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि, इससे जर्मनी के आक्रामक रूख में काई बदलाव नहीं आया और 88वें मिनट में गोमेज ने बॉक्स में शानदार हेडर लगाया लेकिन गोलकीपर मार्टिन ओलसन ने स्वीडन को मैच में बनाए रखा.

अब मौका था जीत वाले गोल का. इंजुरी टाइम में जर्मनी को बॉक्स के पास बाईं छोर पर फ्री-किक मिली, जिस पर टॉनी क्रूस ने शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी.

जर्मनी ग्रुप स्तर के अपने अगले मुकाबले में बुधवार को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी जबकि स्वीडन का सामना मेक्सिको से होगा. फिलहाल जर्मनी और स्वीडन दोनों के ही 3-3 अंक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT