Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WorldCup: 2014 के चैंपियन जर्मनी के सामने मैक्सिको की चुनौती

FIFA WorldCup: 2014 के चैंपियन जर्मनी के सामने मैक्सिको की चुनौती

जर्मनी की टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
जर्मनी और मैक्सिको की टक्कर
i
जर्मनी और मैक्सिको की टक्कर
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

मौजूदा विजेता जर्मनी अपने खिताब को बचाने के अभियान में पहले मैच में रविवार को मैक्सिको से भिड़ेगा. जर्मनी ने 2014 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप में अर्जेंटीना को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. चार बार के विजेता को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

जर्मनी ने क्वालिफाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 10 मैच जीते थे. इन मैचों में उसने सिर्फ 10 गोल खाए थे. उसने पिछले साल कन्फेडरेशन कप भी अपने नाम किया था.

कोच जोकिम लो की यह टीम अपने पिछले छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है वो भी सऊदी अरब जैसी कमजोर टीम के खिलाफ. इस टीम को हाल ही में विवाद का सामना भी करना पड़ा है. टीम के दो बड़े खिलाड़ियों- इल्के गुंडोगेन और मेसुट ओजिल की तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद माहौल गरमा गया था और टीम के रूस पहुंचने तक भी यह विवाद हवा में था.

ट्रेनिंग के दौरान जर्मनी की टीम(फोटो: Twitter)
इन सबसे परे हालांकि जर्मनी का इस बार भी अंतिम-4 में जाना तय माना जा रहा है और मैक्सिको के खिलाफ उसे जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. जर्मनी ने कन्फेडरेशन कप में मैक्सिको को 4-1 से मात दी थी.

बात मैक्सिको की करें तो दक्षिण अमेरिका की इस टीम ने अपने अंतिम छह विश्व कप में हमेशा अंतिम-16 में प्रवेश किया है. जर्मनी को अगर मात देनी है तो मैक्सिको को अपन खेल में तेजी लानी पड़ेगी.

टीम का दारोमदार टीम के शीर्ष स्कोरर जेवियर हर्नाडेज पर होगा. टीम के कोच ने दोस्ताना मैचों में अपने सभी पत्ते नहीं खोले थे इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि वो किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT