Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA2018: मेसी पहले ही मैच में फ्लॉप,आइसलैंड ने अर्जेंटीना को रोका

FIFA2018: मेसी पहले ही मैच में फ्लॉप,आइसलैंड ने अर्जेंटीना को रोका

लियोनेल मेसी को एक आसान सी पेनल्टी मिली लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए, अर्जेंटीना को बड़ा झटका

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
पेनल्टी मिस करने के बाद हताश मेसी
i
पेनल्टी मिस करने के बाद हताश मेसी
(फोटो: FIFA.com)

advertisement

आइसलैंड ने अर्जेटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. 64वें मिनट में पेनल्टी मिलने के बावजूद दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अर्जेंटीना को जीत नहीं दिला पाए. मेसी ने इस पेनल्टी को लिया था लेकिन आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसन ने अपने दाएं ओर कूदते हुए गोल लगने नहीं दिया.

अपना पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए सभी अनुमानों को गलत साबित किया. यही नहीं बल्कि 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेंटीना टीम को जीत की शुरुआत से भी दूर रखा.

मेसी ने पेनल्टी-किक ली लेकिन गोल नहीं कर पाए

आइसलैंड ने दमदार शुरुआत की और 20 सेकेंड के अंदर ही टीम के स्टार खिलाड़ी जिल्फि सिगर्डसन ने 20 गज की दूरी से गोल दागने की कोशिश की. आइसलैंड की शुरुआती हमले के बाद अर्जेटीना संभली और हमले तेज कर दिए. टीम को पांचवें मिनट में फ्री-किक मिली. मेसी ने बॉक्स के बाहर बाएं छोर से शानदार फ्री-किक ली लेकिन डिफेंडर निकोल्स ओटामेंडी हेडर के बावजूद गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.

अर्जेंटीना के खिलाफ गोल करने के बाद जश्न मनाती आइसलैंड की टीम(फोटो: FIFA.com)

19वें मिनट में स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो को बॉक्स के अंदर थोड़ी सी जगह मिली और उन्होंने अपने बाएं पैर से शानदार गोल दागकर अर्जेटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी. आइसलैंड ने बराबरी का गोल करने के लिए केवल चार मिनट का समय लिया. सिगर्डसन ने बेहतरीन शॉट लिया. अर्जेंटीना के गोलकीपर गेंद को क्लियर नहीं कर पाए और स्ट्राइकर अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया.

मेसी पहले ही मैच में फ्लॉप

मेस ने 64वें मिनट में आसान पेनल्टी मिस कर दी(फोटो: FIFA.com)

अर्जेटीना ने दूसरे हाफ की आक्रामक शुरुआत की और आइसलैंड की मिडफील्ड और डिफेंस को लगातर पेरशानी में डाले रखा. मैच के 64वें मिनट में आइसलैंड का डिफेंस अर्जेटीना के फॉरवर्ड खिलाड़ियों के बनाए गए दबाव में बिखर गई और पेनाल्टी दे बैठी. सभी की नजरें मेसी पर थीं लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT