advertisement
फीफा वर्ल्ड कप के प्री-कॉर्टर फाइनल, यानी अंतिम-16 के लिए अब तक सात टीमों ने जगह पक्की कर ली है, जबकि सोमवार से गुरुवार तक खेले जाने वाले मैचों में 16 में से 9 टीमें प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेंगी. इस कड़ी में अब हर दिन चार-चार मैच खेले जाने हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनमें एक ही समय में एक ही ग्रुप के 2-2 मैच आयोजित होंगे. फीफा ने इस तरह का टाइमटेबल फिक्सिंग पर लगाम लगाने के लिए किया है.
दरअसल अक्सर लीग मैचों में आखिरी मौकों पर किसी एक टीम का भविष्य उसके ग्रुप की दूसरी और टीमों की हार-जीत पर टिका होता है. ऐसे में अगर किसी टीम को पहले ही पता लग जाए कि उनकी हार या जीत से किसी और का नुकसान या फायदा हो सकता है तो हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी किसी लालच में आकर मैच फिक्स कर दें. ऐसे में फीफा एक साथ एक ग्रुप की चारों टीमों का मैच करा रही है ताकि किसी भी करप्ट खिलाड़ी, कोच या मैनेजर को ग्रुप रिजल्ट्स पर प्रभाव डालने का मौका ही न मिले.
ग्रुप-ए में पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से रूस और उरुग्वे के बीच होगा, जबकि ठीक इसी समय, इसी ग्रुप का दूसरा मैच सऊदी अरब और मिस्त्र के बीच खेला जाएगा. इसी तरह रात 11.30 बजे से भी ग्रुप-बी के दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में स्पेन की टक्कर मोरक्को से और दूसरे मैच में पुर्तगाल की टक्कर ईरान से होगी.
रूस Vs उरुग्वे
दोनों टीमें पहले ही प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं. दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के मामले में रूस आगे है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर ग्रुप लीग का अंत पहले स्थान के साथ करे.
सऊदी अरब Vs मिस्त्र
विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी सऊदी अरब और मिस्त्र की टीमें आज ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूनार्मेंट को अलविदा कहना चाहेंगी. दोनों ही टीमें ग्रुप लीग दौर में दो-दो मैच हारकर अंतिम-16 में प्रवेश करने से चूक गईं, जिसके बाद अब लीग में उनका आखिरी मैच महज एक औपचारिकता ही बचा है.
स्पेन Vs मोरक्को
ग्रुप-बी में टॉप पर काबिज स्पेन आज मोरक्को के खिलाफ होने वाले लीग दौर के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अंतिम-16 का टिकट कटाना चाहेगा. स्पेन के दो मैचों से अब चार अंक हैं. मोरक्को के खिलाफ जीत हासिल करने पर स्पेन के सात अंक हो जाएंगे और वह अंतिम-16 में प्रवेश कर जायेगा. वहीं ड्रॉ होने की स्थिति में उसके पांच अंक हो जाएंगे और फिर भी वह अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहेगा. वहीं दूसरी तरफ मोरक्को की टीम लगातार दो मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और स्पेन के खिलाफ होने वाला मुकाबला उसके लिए महज औपचारिकता ही है.
पुर्तगाल Vs ईरान
ईरान को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जाना है तो उसे हर हाल में इस मैच में जीत चाहिए होगी. वहीं पुर्तगाल अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो वह अंतिम-16 में आसानी से पहुंच जाएगा. पुर्तगाल इस समय अपने ग्रुप में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं ईरान तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. इस ग्रुप में स्पेन के भी चार अंक हैं, लेकिन वो बेहतर गोल अंतर की वजह से पहले स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें - FIFA 2018: जापान की गलती का सेनेगल को मिला फायदा, मैच 2-2 से ड्रॉ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)