Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WWE में पहली बार कोई भारतीय महिला रेसलर, अब होगा दंगल

WWE में पहली बार कोई भारतीय महिला रेसलर, अब होगा दंगल

WWE चैंपियन जिंदर महल ने दी ये जानकारी

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
जिंदर महल के साथ कविता देवी
i
जिंदर महल के साथ कविता देवी
(फोटो: Twitter)

advertisement

WWE में पहली बार भारत की कोई महिला रेसलर अपने दांव पेंच दिखाती नजर आएगी. WWE ने इसके लिए भारत की कविता देवी को साइन किया है. कविता को महिला विंग में शामिल करने की जानकारी सबसे पहले WWE चैम्पियन जिंदर महल ने दी.

कविता ने स्कूल में ही कबड्डी से शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 'द ग्रेट खली' से भी कुश्ती की ट्रेनिंग ली हुई है. अब जनवरी से अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित WWE परफॉर्मेंस सेंटर में उनकी ट्रेनिंग होगी.

सूट, सलवार और चुन्‍नी पहनकर रेसलिंग में दिखा चुकी हैं दम

पिछली जुलाई में WWE के 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट कविता हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन वह पहले ही राउंड में ही बाहर हो गई थीं. कविता इस मैच में सूट, सलवार और चुन्नी पहनकर लड़ी थी, जिसे यूट्यूब पर खूब देखा गया था और उनकी इस बात के लिए खूब चर्चा हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2017,01:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT