Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AUS ओपन में खूब जमेगा रंग: मर्रे,जोकोविच,नडाल और फेडरर की टक्कर

AUS ओपन में खूब जमेगा रंग: मर्रे,जोकोविच,नडाल और फेडरर की टक्कर

पूरे एक साल बाद एक साथ एक ही ग्रैंड स्लैम में शिरकत करेंगे मर्रे, नडाल,जोकोविच और फेडरर

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017 में इन चारों खिलाड़ी के बीच होगा कड़ा मुकाबला ( फोटो: PTI/thequint )
i
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2017 में इन चारों खिलाड़ी के बीच होगा कड़ा मुकाबला ( फोटो: PTI/thequint )
null

advertisement

नए साल की शुरुआत और टेनिस फैंस के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन की सौगात...16 जनवरी से शुरु होने जा रहे साल 2017 के इस पहले ग्रैंड स्लैम को लेकर खेल की दुनिया में सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इसका बड़ा कारण है वर्तमान टेनिस जगत के चार सूरमाओं का एक साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना.

दरअसल एक लंबे समय के बाद एंडी मर्रे, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर एक साथ किसी टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं. चोट की वजह से कभी नडाल , कभी फेडरर तो कभी जोकोविच कई ग्रैंड स्लेमऔर बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे.

आखिरी बार इन चारों दिग्गजों ने एक साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 में ही शिरकत की थी

इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में फैंस को भरपूर एक्शन और कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी क्योंकि ये चारों धुरंधर पूरी तरह से फिट हैं और टेनिस कोर्ट पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

मैच शुरु होने से पहले राफेल नडाल और रोजर फेडरर ( फोटो : PTI )

तो ऐसे में वर्ल्ड नंबर 1 और ग्रैंड स्लैम को जीतने के लिए हॉट फेवरेट एंडी मर्रे के लिए चुनौती बहुत कड़ी होने वाली है. बेशक फेडरर(वर्ल्ड रैंकिंग-17) और नडाल (वर्ल्ड रैंकिंग-9) रैंकिंग के मामले में उनसे बहुत पीछे हैं लेकिन इन खिलाड़ियों की क्षमता पर किसी को शक नहीं .

फेडरर ने चोट से वापसी करते हुए हाल ही में खत्म हुए होपमैन कप में अच्छी फॉर्म दिखाई थी तो वहीं नडाल अपनी कलाई की चोट से उबरने के बाद कोर्ट में कमाल करने के लिए बेकरार हैं.

एटीपी वर्ल्ड टूर में रोजर फेडरर के खिलाफ सिंगल्स फाइनल जीतने के बाद मिली ट्रॉफी को चूमते वर्ल्ड नंबर 2 नोवाक जोकोविच. (फोटो: AP)

वहीं बात करें वर्ल्ड नंबर 2 और मर्रे के लिए सबसे बड़ा खतरा नोवाक जोकोविच की तो वो अपनी फॉर्म के चरम पर हैं. 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके जोकोविच इस साल भी चमचमाती ट्रॉफी को चूमना चाहेंगे. जोकोविच ने हाल ही में खेले गए कतर ओपन 2017 के फाइनल में मर्रे को ही मात दी थी .

मैच के दौरान एंडी मरे और नोवाक जोकोविच ( फोटोः The Quint)

इन दिग्गजों के अलावा कनाडा के मिलोस रोनिक( वर्ल्ड नंबर 3), फेडरर के हमवतन स्विस खिलाड़ी स्टेन वावरिंका (वर्ल्ड नंबर 4) और जापान के की निशिकोरी(वर्ल्ड नंबर 5) पर भी फैंस की नजर रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT