Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019French open Final: 14वें खिताब के लिए नडाल के सामने होंगे उनकी ही अकेडमी के रूड

French open Final: 14वें खिताब के लिए नडाल के सामने होंगे उनकी ही अकेडमी के रूड

Rafael Nadal ने 13 बार French Open टाइटल जीता है. वे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैंम जीतने वाले प्लेयर भी हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>French open Final: नडाल बनाम रूड की जंग में बनेंगे कई रिकॉर्ड, कहां देखें मैच?</p></div>
i

French open Final: नडाल बनाम रूड की जंग में बनेंगे कई रिकॉर्ड, कहां देखें मैच?

@josemorgado | twitter
 

advertisement

साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब फ्रेंच ओपन (French Open 2022) यानि रोलां गैरां में पुरुष सिंगल्स का फाइनल मुकाबला आज राफेल नडाल बनाम कैस्पर रूड (Rafael Nadal vs Casper Ruud) के बीच खेला जाएगा. बता दें एक तरफ नडाल चौदहवीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं तो दूसरी तरफ कैस्पर रूड का ये पहला ही ग्रैंड फाइनल है.

फाइनल मैच पेरिस में कोर्ट फिलिप-चैटियर में खेला जाएगा. तो यहां जानिए फ्रेंच ओपन और इस मैच से जुड़ी खास बातें.

आज के मैच में सबसे रोचक बात ये है कि नडाल के विरोधी कैस्पर रूड, मल्लोर्का में उन्हीं की अकेडमी में ही ट्रेनिंग कर चुके हैं. जब नडाल ने अपना पहला फ्रैंच ओपन खिताब जीता था, तब रूड केवल 6 साल के थे. उनके आदर्श खिलाड़ी भी नडाल ही हैं.

नडाल खिताब के सबसे बड़े दावेदार 

फ्रेंच ओपन के 131 सालों के इतिहास में अगर किसी खिलाड़ी का किसी दौर में सबसे ज्यादा दबदबा रहा है, तो वे राफेल नडाल हैं. उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीता है. फ्रेच ओपन के अलावा नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैंम जीतने वाले प्लेयर भी हैं.

सबसे ज्यादा बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले खिलाड़ी

  • राफेल नडाल-13

  • मैक्स डिकुगिस- 8

  • ब्योर्न बोर्ग- 6

  • हेनरी कोचेट- 5

  • आंद्रे वचेरोट- 4

अब तक सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल पिछले 10 साल में केवल फ्रेंच ओपन में ही 7 खिताब अपने नाम कर चुके हैं. देखिए सबसे ज्यादा ग्रैंड टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी

  • राफेल नडाल - 21

  • रोजर फेडरर - 20

  • नोवाक जोकोविच -20

  • पीट सम्प्रास - 14

  • ब्योर्न बोर्ग - 11

  • जिमी कोनर्स - 8

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइनल से पहले कुछ दिलचस्प आंकड़े

  • ग्रैंड स्लैम फाइनल में नडाल की जीत की दर सबसे अच्छी है. उन्होंने अब तक फाइनल में 21 मुकाबले जीते और 8 हारे हैं, जबकि जोकोविच और फेडरर दोनों को 20 में जीत और 11 में हार मिली है.

  • नडाल अपना पहला स्लैम फाइनल खेलने वाले विरोधी खिलाड़ियों से बस एक बार हारे हैं और 8 बार जीते हैं. स्टैन वावरिंका एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने पहले टाइटल के लिए 2014 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नडाल को हराया था.

  • नडाल कभी भी रोलां गैरां (फ्रेंच ओपन) में फाइनल नहीं हारे हैं और उनके पिछले सभी 13 फाइनल में जीत दर्ज की है.

  • कैस्पर रुड के लिए, एटीपी दौरे में ये उनका दूसरा फाइनल है, इससे पहले वे इस साल मियामी ओपन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हार गए थे. हालांकि ये उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल है.

आज बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

  • नडाल की नजर आज अपने 14वें फेंच ओपन टाइटल जीतने पर होगी. इससे नडाल 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

  • 36 साल के नडाल आज फ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज और पूरे ग्रैंड स्लैम में तीसरे सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन सकते हैं . इनसे पहले केन रोसवेल ओर फेडरर ने सबसे ज्यादा उम्र में खिताब जीते हैं.

  • 23 साल की उम्र में कैस्पर रूड, 2009 यूएस ओपन में 20 साल के जुआन मार्टिन के बाद सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्लैम पुरुष चैंपियन बन सकते हैं.

  • अगर रूड जीतते हैं तो वे ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाले नॉर्वे के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन जाएंगे.

  • रूड अपनी जीत से फ्रेंच ओपन के फाइनल में नडाल को हराने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मैच 

राफेल नडाल बनाम कैस्पर रूड फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. इसका प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा सोनी लिव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jun 2022,10:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT