Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉक्‍सिंग: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में गौरव, मेडल पक्का

बॉक्‍सिंग: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में गौरव, मेडल पक्का

गौरव बिधूड़ी ने कहा, “मैं इस जीत को अपने पिता को समर्पित करता हूं.”

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:


भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी
i
भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी ने एआईबीए वर्ल्‍ड बॉक्‍सिंग चैम्पियनशिप में 56 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में आने के साथ पदक पक्का कर लिया है. गौरव ने क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया के बिलेल महाम्दी को मात दी.

गौरव अगले मैच में अमेरिका के ड्यूक रागन और अमेरिका के ही जियावेई झांग के बीच होने वाले चौथे राउंड के विजेता से भिड़ेंगे. अगर वह इस सेमीफाइनल मैच में हार भी जाते हैं तो भी वह कांस्य पदक के हकदार होंगे.

24 साल के गौरव इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले ओलंपिक पदक विजेता और अब पेशेवर मुक्केबाज बन चुके विजेंदर, विकास कृष्ण और शिव थापा ने भारत को विश्व चैम्पियनशिप में पदक दिलाए हैं.

गौरव बिधूड़ी चैम्पियनशिप में पदार्पण करते हुए पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले विकास कृष्ण ने चैम्पियनशिप में पदार्पण करते हुए पदक जीता था.

यह अविश्वसनीय है. मैं पिछले 7-8 महीनों से भयानक पीठ दर्द से जूझ रहा था. लेकिन कोई भी चीज मुझे रोक नहीं सकती, क्योंकि मैं यहां इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध था. अब मैं अपने सपने के करीब हूं. मैंने अपने दिमाग को काबू में रखा और मैच पर ध्यान लगाए रखा. मैंने पहले दो राउंड जीते और फिर अपना ध्यान बढ़त बनाए रखने पर केंद्रित किया.
गौरव बिधूड़ी, युवा मुक्केबाज, भारत

उन्होंने कहा, "मेरे कोच और टीम काफी मददगार हैं. उन्होंने वो दर्द देखा है जिससे मैं गुजरा हूं. उन्होंने मेरी हर कदम पर मदद की है. मैं इस जीत को अपने पिता को समर्पित करता हूं."

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने एक बयान में कहा है, "भारतीय मुक्केबाजी के लिए यह अच्छी खबर है. मैं गौरव को बधाई देता हूं और अन्य मुक्केबाजों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करें."

अमित पंघाल भी 49 किलोग्राम भारवर्ग में मंगलवार को रिंग में उतरे थे, लेकिन वह मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहे. उन्हें उजबेकिस्तान के हासानबॉय दुसमाटोव ने मात दी.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT