Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गंभीर को मिली नई जिम्मेदारी, अब यहां शुरू करेंगे नई पारी

गंभीर को मिली नई जिम्मेदारी, अब यहां शुरू करेंगे नई पारी

नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्विटर पर किया खुशी का इजहार

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
गौतम गंभीर अब डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे
i
गौतम गंभीर अब डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

टीम इंडिया के धुआंधार सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए की तरफ से एक अहम जिम्मेदारी मिली है. वे अब डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि होंगे. इस नियुक्ति से बेहद खुश हुए गंभीर ने साफ कहा है कि वो विवादों से घिरे डीडीसीए का पुराना रुतबा लौटाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ट्विटर पर किया खुशी का इजहार

डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त होने के बाद गंभीर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘पहले मुझे फिरोजशाह कोटला मैदान में फील्ड में बदलाव का मौका मिला. अब डीडीसीए का पुराना गौरव लौटाने का समय है. डीडीसीए की प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बहुत -बहुत शुक्रिया’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में हैं गंभीर

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. इन दिनों वो दिल्ली टीम के लिए रणजी मैच खेलते हैं. वो दिल्ली टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं. अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने के लिए उन्होंने इस रणजी सीजन में कैप्टेंसी छोड़ दी. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली टीम का कैप्टन बनाया गया है.

गंभीर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4154 रन बनाए हैं. वहीं 147 एकदिवसीय मैचों में वो 5238 रन बना चुके हैं. भारतीय टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल नवंबर में खेला था, तब से वो टीम से बाहर हैं. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

उन्होंने भारत के लिए 37 टी-20 मैच भी खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके गौतम गंभीर भारतीय टीम में लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह मिल नहीं रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Nov 2017,04:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT