Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गंभीर का आफरीदी को जवाब- झूठे, देशद्रोही के लिए मेरा रवैया सख्त

गंभीर का आफरीदी को जवाब- झूठे, देशद्रोही के लिए मेरा रवैया सख्त

गंभीर ने एक बार फिर आफरीदी को करारा जवाब देते हुए 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल की याद दिलायी.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: पीटीआई)
i
(फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद आफरीदी के बीच अपने खेलने के दिनों में मैदान पर और पिछले कुछ अर्से से सोशल मीडिया पर तकरार जगजाहिर है और गंभीर ने एक बार फिर आफरीदी को करारा जवाब देते हुए 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल की याद दिलायी.

आफरीदी ने अपनी आत्मकथा में गंभीर का किया है जिक्र

ताजा मामला आफरीदी की आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में गंभीर के बारे में लिखी गई घटना के मीडिया में आने के बाद का है. यह किताब पिछले साल जारी हुई है. आफरीदी ने इसमें गंभीर के व्यवहार और रिकार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके साथ ‘एटीट्यूड’ की समस्या है.

किताब के इस अंश का मीडिया में जिक्र होने के बाद गंभीर ने ट्विटर के जरिये आफरीदी को जवाब दिया . उन्होंने शनिवार को कहा,

‘‘जिसे अपनी उम्र याद नहीं , वह मेरे रिकार्ड को कैसे याद रखेगा. आफरीदी मैं आपको एक रिकार्ड याद दिलाता हूं. 2007 में टी20 वर्ल़्ड कप का फाइनल, मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान था. गंभीर ने 54 गेंद में 75 रन बनाये थे जबकि आफरीदी ने एक गेंद में शून्य रन.’’

झूठे, देशद्रोही के लिए मेरा रवैया सख्त: गंभीर

भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इससे भी जरूरी चीज यह हम विश्व कप जीते. और हां, मैं झूठे, देशद्रोही और अवसरवादियों के प्रति सख्त रवैया रखता हूं.’’ आफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्हें गौतम गंभीर और दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ खेलना बहुत पसंद था क्योंकि ये दोनों ही छींटाकशी पर प्रतिक्रिया देते थे.

उन्होंने गंभीर के बारे में लिखा, ‘‘कुछ प्रतिद्वंद्विता व्यक्तिगत थी, कुछ पेशेवर. लेकिन गंभीर का मामला अलग था. बहुत खराब गौतम. उसका व्यवहार अच्छा नहीं था.’’ आफरीदी ने 2007 एशिया कप का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह रन दौड़ते समय मुझसे भिड़ गया था , तब अंपायर को दखल देना पड़ा.

पहले भी हो चुकी है गंभीर-आफरीदी के बीच तनातनी

इससे पहले जब जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापिस लिया गया था, तब भी आफरीदी ने इसके विरोध में ट्वीट किया था जिसका उस समय गंभीर ने माकूल जवाब दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Apr 2020,04:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT