advertisement
भारत की पसंदीदा महिला पहलवान गीता फोगाट एक रियलिटी शो के साथ अपना टीवी करियर शुरू करने को तैयार हैं. उन्होंने शूटिंग के दौरान के अनुभव और भविष्य की योजनाओं के बारे में द क्विंट से बातचीत की.
गीता ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी शो में भाग लेने के दौरान 45 दिन तक उन्हें 15-16 घंटे शूटिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि शो में अलग-अलग प्रोफेशन से आने वाले कंटेस्टेंट ने उन्हें काफी रिस्पेक्ट दी.
दुनिया के कई अच्छे पहलवानों से भिड़ने वाली गीता ने कहा कि शो में जो स्टंट करने थे उसके लिए मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी था. गीता ने स्वीकार किया कि कुछ मौकों पर वह हार मान जाती थीं.
फेसबुक लाइव में देखिए गीता फोगाट के साथ द क्विंट की बातचीत-
हाल ही में, गीता और बबीता ने भारतीय कुश्ती टीम के कोच के बजाय अपने पिता महावीर फोगाट के साथ ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया. भविष्य पर नजर रखते हुए दोनो बहनों ने आगामी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भागीदारी नहीं करने का फैसला किया है.
हालांकि गीता ने वादा किया है कि वह इस साल नवंबर में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मैट पर जल्द ही वापसी करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)