Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना के डर के बीच जर्मन फुटबॉल लीग की इस तरह हुई मैदान पर वापसी

कोरोना के डर के बीच जर्मन फुटबॉल लीग की इस तरह हुई मैदान पर वापसी

जर्मनी से एक ऐसी खबर आई है जो आस तो है ही साथ ही कोरोना के बीच खेलों के नए स्वरूप को भी बताती है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
कोरोना के डर के बीच जर्मनी फुटबॉल लीग की इस तरह हुई मैदान पर वापसी
i
कोरोना के डर के बीच जर्मनी फुटबॉल लीग की इस तरह हुई मैदान पर वापसी
(फोटो: ट्विटर\@Bundesliga_DE)

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस के खौफ ने जिंदगी थाम कर रख दी है. थियेटर में फिल्में नहीं चल रही हैं, स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेल नहीं हो रहे हैं. इस बीच जर्मनी से एक ऐसी खबर आई है जो आस तो है ही साथ ही कोरोना के बीच खेलों के नए स्वरूप को भी बताती है. जर्मन फुटबॉल लीग एक बार फिर पिच पर लौटकर ऐसा करने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई है.

सामान्य मैचों से अलग था ये मैच

ये दिन सामान्य मैच के दिनों से अलग इसलिए था क्योंकि अमूमन खचाखच भरे रहने वाले स्टेडियम में फैंस मौजूद नहीं थे. बुंदेसलिगा के पहले पांच मैचों ने टेलीविजन पर मैच देख रहे लोगों का उत्साह बढ़ाया. लीग के क्लबों को भी टेलीविजन से मिलने वाली रकम की जरूरत थी. सामान्य तौर पर लीग के हर गेम में औसत 43,300 दर्शक मौजूद होते हैं, लेकिन ये मैच बंद स्टेडियम में हो रहे हैं और लोग टीवी पर इसका लुत्फ उठा रहे हैं. फैंस के लिए कम से कम आस की बात ये है कि दोबारा मैदान पर लौटने की शुरुआत हो चुकी है.

दोबारा शुरू करने से पहले लागू किए गए सख्त नियम

जर्मनी में कोरोना महामारी की वजह से करीब 8 हजार लोगों की मौत हुई है वहीं 1 लाख 73 हजार से ज्यादा केस सामने आए है. ऐसे में दोबारा खेल के मैदान में लौटने से पहले कई तरह के सख्त नियम लागू किए गए. फुटबाल टीम को खेल शुरू होने से पहले एक हफ्ते तक क्वॉरंटीन में रखा गया. एक बस की जगह कई बसों में खिलाड़ियों को स्टेडियम लाया गया. साथ ही एक टीम के लिए एक ड्रेसिंग रूम की जगह कई ड्रेसिंग रूम दिए गए थे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. वॉर्म-अप के लिए भी चरणबद्ध तरीके से खिलाड़ियों को मैदान में भेजा जा रहा था.

बता दें कि कोरोनावायरस के कारण सीजन को बीच मार्च में ही रोक दिया गया था. हाल ही में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने साफ-सफाई और सुरक्षा संबंधी नियमों के साथ फुटबाल को दोबारा शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी थी.

कोरोना के डर के बीच जर्मनी फुटबॉल लीग की इस तरह हुई मैदान पर वापसी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT