advertisement
मुंबई के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजी क्रम ने कमाल कर दिया और इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 230/3 का स्कोर बनाया जो अब तक आईपीएल 2017 का सबसे बड़ा स्कोर है.
पहले बल्लेबाजी शुरुआत में मार्टिन गप्टिल ने कमाल दिखाया और सिर्फ 18 गेंदों में 36 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी में गप्टिल ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. देखिए गप्टिल की पारी...
गप्टिल के आउट होने के बाद पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने क्रीज पर आते ही धमाल मचा दिया. मैक्सवेल ने मुंबई के सबसे अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह के एक ओवर में 21 रन बनाए. मैक्सवेल ने सिर्फ 21 गेंदों में 47 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए.
पंजाब के लिए इस मैच में ओपनिंग पर उतरे ऋद्धिमान साहा ने पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. साहा पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर डटे रहे. साहा ने 55 गेंदों पर 93 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
आईपीएल से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)