Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार के बाद बैंगलोर की राह मुश्किल, भारी पड़ा गुजरात

हार के बाद बैंगलोर की राह मुश्किल, भारी पड़ा गुजरात

गुजरात ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

शशांक याज्ञनिक
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: IANS)
i
(फोटो: IANS)
null

advertisement

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गुजरात लॉयंस की टीम को खूब रास आया, जब रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम को सिर्फ 134 रन पर रोक दिया गया. 134 रनों के जवाब में गुजरात की पारी की शुरुआत ठीक नहीं हुई लेकिन बैंगलोर की जीत का रोड़ा एरॉन फिंच बन गए. इसी के साथ गुजरात ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.

इस मैच की हार के साथ बैंगलोर का इस आईपीएल में आगे का सफर अब टीम के हाथ में नहीं रहा. आगे का सफर अब रनरेट के हिसाब से तय होगा.

फिंच रहे मैच के हीरो

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात लॉयंस की टीम ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में 18 रन पर खो दिया. 5वें ओवर में सैम्यूल बद्री ने ईशान के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम (3) को भी अपना शिकार बनाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान सुरेश रैना ने धीमी शुरुआत की. लेकिन दूसरी तरफ से एरॉन फिंच गेंदबाजों पर लगातार अटैक करते रहे. इसी के साथ 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 49 रन पर 2 विकेट रहा. फिंच ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया पर 34 गेंदों में 72 रन मैच जिताऊ पारी खेलकर पवन नेगी का शिकार हुए. लेकिन रैना ने 29 गेंदों में 33 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिर फेल हुए बैंगलोर के दिग्गज

बैंगलोर की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल और विरट कोहली टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. टीम को पहला झटका विराट कोहली के रुप में लगा. विराट के आउट होने के अगले ही ओवर में क्रिस गेल और ट्राविस हेड भी गुजरात की शानदार गेंदबाजी का शिकार हुए और 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 35 रन पर 3 विकेट था.

गुजरात की तरफ से ऐड्रयू टाई जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

तीसरे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एबी डिविलियर्स और केदार जाधव ने पारी को बिना किसी प्रेशर के आगे बढ़ाया लकिन कुछ अच्छे शॉट लगाकर जाधव ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए. जाधव के बाद जडेजा ने 10वें ओवर में डिविलियर्स को रन आउट कर बैंगलोर की आधी टीम को 60 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

पवन नेगी ने आकर टीम की उम्मीद जगाई लेकिन 32 रन की पारी खेलकर वो भी चलते बने. इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए और 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 9 विकेट 134 रन रहा.

आईपीएल से जुड़ी हरएक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT